बगोदर, गिरिडीह: बगोदर और सरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार होने की उम्मीद है. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली भी मिलनी शुरू हो जाएगी. बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए खंभरा-बनपुरा में बिजली पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. बहुत जल्द ही इससे बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी.
बगोदर और सरिया प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था में जल्द सुधार होने की उम्मीद है. साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को नियमित रूप से बिजली भी मिलनी शुरू हो जाएगी. बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए खंभरा-बनपुरा में बिजली पावर सब स्टेशन बनकर तैयार है. बहुत जल्द ही इससे बिजली आपूर्ति शुरू की जाएगी. नवनिर्मित बिजली पावर सबस्टेशन से बगोदर और सरिया प्रखंड के चार फीडरों में बिजली की आपूर्ति की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-रांची के स्वास्थ्य मुख्यालय में वैक्सीन पहुंची, मेन गेट को किया बंद
विभाग को पैसा जमा करने के आदेश
इस संबंध में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सरिया में बने बिजली पावर ग्रिड से खंभरा-बनपुरा का बिजली पावर सब स्टेशन जुड़ेगा. इसके लिए तकनीकी अड़चन थी वह भी बहुत जल्द दूर हो जाएगी. रेलवे ने बिजली विभाग को पैसा जमा करने का आदेश निकाल दिया है. पैसा जमा होते ही रेलवे लाइन से भी बिजली की क्रासिंग का शुरू हो जाएगी. उन्होंने बताया कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए तीन-चार बिजली पावर सब स्टेशनों का निर्माण कार्य चल रहा है. इसमें दो का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. उन्होंने बताया कि सरिया में भी बिजली ग्रिड का निर्माण किया जा चुका है.