ETV Bharat / state

गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड पर पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक रेल इंजन, तीन दिनों के अंदर रेलखंड पर होगा ट्रेनों का ट्रायल - मधुपुर रेलखंड पर पहली बार दौड़ी इलेक्ट्रिक रेल इंजन

आसनसोल रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौमित्र सरकार ने गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने विद्युतीकरण कार्य का भी जायजा लिया. उन्होंने कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अगले तीन दिनों के अंदर इस रेलखंड में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा.

Electric rail engine ran for the first time on Giridih-Madhupur rail section
रेलवे प्रबंधक ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Oct 13, 2020, 2:09 AM IST

गिरिडीह: पूर्व रेलवे आसनसोल रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौमित्र सरकार ने सोमवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युतीकरण कार्य भी जायजा लिया. डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम शांतनु चक्रवती, डीईएन-2 नीरज कुमार और गिरिडीह स्टेशन प्रबंधक मनोज बरनवाल और जाकिर हुसैन भी मौजूद थे.

डीआरएम ने इस दौरान कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अगले तीन दिनों के अंदर इस रेलखंड में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. वो स्वयं इलेक्ट्रिक इंजन से लगे सैलून से ही यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. शेष बचा कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल, गिरिडीह स्टेशन से कोई नई ट्रेन सेवा शुरु नहीं की जा रही है. कोविड-19 के कारण गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह सांसद ने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा, सुनी लोगों की फरियाद

डीआरएम ने कहा कि कोलकाता से गिरिडीह रेल सेवा के लिए कोलकाता मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा. डीआरएम के आने की सूचना पर उनसे मिलने के लिए कई लोग गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझूनवाला ने डीआरएम से मुलाकात की.

गिरिडीह: पूर्व रेलवे आसनसोल रेल डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक सौमित्र सरकार ने सोमवार को गिरिडीह रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने विद्युतीकरण कार्य भी जायजा लिया. डीआरएम के साथ सीनियर डीओएम शांतनु चक्रवती, डीईएन-2 नीरज कुमार और गिरिडीह स्टेशन प्रबंधक मनोज बरनवाल और जाकिर हुसैन भी मौजूद थे.

डीआरएम ने इस दौरान कहा कि गिरिडीह रेलवे स्टेशन में विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. अगले तीन दिनों के अंदर इस रेलखंड में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ ट्रेन का ट्रायल किया जाएगा. वो स्वयं इलेक्ट्रिक इंजन से लगे सैलून से ही यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि योजना के अनुसार, विद्युतीकरण का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है. शेष बचा कार्य भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. फिलहाल, गिरिडीह स्टेशन से कोई नई ट्रेन सेवा शुरु नहीं की जा रही है. कोविड-19 के कारण गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड में पैसेंजर ट्रेन नहीं चल रही है.

इसे भी पढ़ें:- गिरिडीह सांसद ने संसदीय क्षेत्र का किया दौरा, सुनी लोगों की फरियाद

डीआरएम ने कहा कि कोलकाता से गिरिडीह रेल सेवा के लिए कोलकाता मुख्यालय को प्रस्ताव भेज दिया गया है. कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जा सकेगा. डीआरएम के आने की सूचना पर उनसे मिलने के लिए कई लोग गिरिडीह रेलवे स्टेशन पहुंचे थे. झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह, चैंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव निर्मल झुनझूनवाला ने डीआरएम से मुलाकात की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.