ETV Bharat / state

पलामू टाइगर रिजर्व में हाथी की मौत, जांच में जुटी वन विभाग की टीम - ELEPHANT DIED IN LATEHAR

पलामू टाइगर रिजर्व में शनिवार रात एक हाथी की मौत हो गई है. वन विभाग टीम द्वारा पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

ELEPHANT DIED IN LATEHAR
पीटीआर में युवा हाथी की मौत (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 16, 2025, 3:18 PM IST

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बीसी-10 में एक युवा हाथी की मौत हो गई है. घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है. घटना को लेकर डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वन विभाग पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व में एक हाथी की मौत होने की सूचना वन विभाग को मिली. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मामले की पुष्टि करने घटना स्थल पर पहुंची तो पाया कि वहां एक युवा हाथी का शव पड़ा हुआ है. बाद में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हाथी के दांत भी पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष में युवा हाथी की मौत हुई है.

घटना स्थल पर मिले हैं खून के छींटे

बताया जाता है कि घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. इसीलिए यह संभावना प्रबल हो गई है कि हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण ही युवा हाथी की मौत हुई होगी. हालांकि मौत के कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. रविवार को हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

शनिवार की रात हाथी की मौत हुई है. मौके पर पोस्टमार्टम टीम को भेजा गया है. घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. हाथी युवा अवस्था में है और दांत भी मौजूद है. यह आपसी संघर्ष भी हो सकता है या कोई घटना भी हो सकती है. मामले की छानबीन जारी है- कुमार आशीष, उपनिदेशक, पीटीआर

ये भी पढ़ें- झारखंड के इस इलाके में घूम रही बाघिन, यहां सात बाघ के मूवमेंट को किया गया रिकॉर्ड!

लातेहार: पलामू टाइगर रिजर्व के दक्षिणी वन प्रमंडल अंतर्गत गारू पश्चिमी वन क्षेत्र के बीसी-10 में एक युवा हाथी की मौत हो गई है. घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग की टीम हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया में लग गई है. घटना को लेकर डिप्टी डायरेक्टर कुमार आशीष ने बताया कि वन विभाग पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

दरअसल, पलामू टाइगर रिजर्व में एक हाथी की मौत होने की सूचना वन विभाग को मिली. सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मामले की पुष्टि करने घटना स्थल पर पहुंची तो पाया कि वहां एक युवा हाथी का शव पड़ा हुआ है. बाद में इसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गई. हालांकि हाथी की मौत कैसे हुई, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है. हाथी के दांत भी पूरी तरह सुरक्षित है. इसलिए संभावना जताई जा रही है कि हाथियों के आपसी संघर्ष में युवा हाथी की मौत हुई है.

घटना स्थल पर मिले हैं खून के छींटे

बताया जाता है कि घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. इसीलिए यह संभावना प्रबल हो गई है कि हाथियों के आपसी संघर्ष के कारण ही युवा हाथी की मौत हुई होगी. हालांकि मौत के कुछ और भी कारण हो सकते हैं, जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा. रविवार को हाथी के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही है.

शनिवार की रात हाथी की मौत हुई है. मौके पर पोस्टमार्टम टीम को भेजा गया है. घटनास्थल पर खून के छींटे भी मिले हैं. हाथी युवा अवस्था में है और दांत भी मौजूद है. यह आपसी संघर्ष भी हो सकता है या कोई घटना भी हो सकती है. मामले की छानबीन जारी है- कुमार आशीष, उपनिदेशक, पीटीआर

ये भी पढ़ें- झारखंड के इस इलाके में घूम रही बाघिन, यहां सात बाघ के मूवमेंट को किया गया रिकॉर्ड!

क्यों रहस्यमयी हैं पीटीआर के हाथी! वाइल्ड लाइफ इंस्टीट्यूट जल्द करेगा खुलासा

पलामू टाइगर रिजर्व में रांची जैविक उद्यान से लाया गया हिरण, जल्द लाया जाएगा काला हिरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.