डुमरी, गिरिडीह: आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो और इसी पार्टी के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को क्षेत्र के विकास से कोई सरोकार नहीं है. इन्हें बस अपनी चिंता है. आजसू पार्टी सिर्फ चार-पांच सीट कर सत्ताधारी से चिपक जाती है और लटकन में मंत्री बनने के फेर में रहती है. यह कहना है राज्य के मंत्री सत्यानंद भोक्ता का.
ये भी पढ़ें- Dumri By-Election: लोकसभा में NDA को मिला एक लाख से अधिक मत, इस चुनाव में सभी रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त- बाबूलाल
मंत्री ने शुक्रवार को डुमरी के खुद्दीसार, रोहनियाटंड, खरखो, कारीपहाड़ी, बारावडीह, जितकुंडी, गुल्लीडांडी गांव में बेबी देवी के समर्थन आयोजित जन संपर्क अभियान के दौरान ये बातें कही. मंत्री ने कहा कि सुदेश और चंद्रप्रकाश किसी न किसी रूप में राज्य में मंत्री रहे. वर्तमान में चंद्रप्रकाश गिरिडीह के सांसद हैं लेकिन एक भी विकास कार्य नहीं किया.
लूट का गठबंधन है एनडीए: मंत्री ने कहा कि भाजपा और आजसू झूठ और लूट की पार्टी है. दोनों ने 17 वर्षों तक झारखंड में राज किया आज ये लोग झूठ बोल कर राज्य की जनता को ठगने का काम कर रहे हैं. कहा कि झारखंड का विकास हेमंत सोरेन से ही संभव है. राज्य के मुख्यमंत्री झारखंड का विकास के लिए दिन रात लगे रहते है. उन्होंने कहा कि स्वर्गीय जगरनाथ महतो ने क्षेत्र का विकास किया है आज क्षेत्र के लोग का मिल रहा समर्थन से पता चल रहा है की जगरनाथ महतो जन जन के नेता थे. क्षेत्र में जो भी काम अधूरा है वो उनकी पत्नी पूरा करेगी. इस मौके पर खुद्दीसार के पूर्व मुखिया अनिल रजक, नंदलाल शर्मा, बबलू रजक, ललित वर्मा, जमुना महतो, छोटू तुरी, प्रकाश तुरी, पंकज शर्मा, भोला यादव, मनोज यादव बलदेव मोदी आदि उपस्थित थे.