गिरिडीहः जिले के मधुबन में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का समापन हो गया. तीन दिनों तक चले इस शिविर में संगठन की मजबूती से लेकर राज्य की सरकार में अपनी भागीदारी को मजबूत करने का निर्णय लिया गया. शिविर समापन के बाद पार्टी के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने कहा कि पिछले दो वर्ष के कार्यों की समीक्षा की गई और यह मंथन किया गया की पार्टी ने चुनाव में जो वादा किया था, उन वादों पर हम कितना खरा उतरे हैं. राज्य की गठबंधन सरकार को बेहतर तरीके से चलाने के लिए समन्वय समिति और कॉमन मिनिमम प्रोग्राम का मसौदा तैयार किया गया है. इस मसौदा को सीएम को सौंपी जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने कहा कि समन्वय समिति का नेतृत्व कांग्रेस करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए समन्वय समिति जरूरी है. उन्होंने कहा कि जिलास्तर पर भी समन्वय समिति बनें, ताकि जिलास्तर के कार्यकर्ताओं और नेताओं को जगह मिले. यह कमिटी जिलास्तर के हर कार्यों पर नजर रखेगी, ताकि हमारी कमजोरी का फायदा भाजपा जैसी पार्टी नहीं उठा सके.
उन्होंने कहा कि चिंतन शिविर का मुख्य लक्ष्य 2024 का लोकसभा चुनाव है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शिविर में उपस्थित नेताओं को मार्गदर्शन दिया है. फरवरी 2022 से 2024 तक की यात्रा में संगठन और चुने हुए प्रतिनिधियों का योगदान महत्वपूर्ण है. पार्टी में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा. उन्होंने संगठन को मजबूत करने को लेकर ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाया जाएगा.
दीपिका पांडेय की ओर से सोमवार को उठाये गए सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि कांग्रेस पूरी ईमानदारी के साथ गठबंधन को मजबूती प्रदान करने के लिए खड़ी है. लेकिन लाचारी के साथ नहीं. पार्टी की नीतियां, जनता से किए वादों को पूरा करवाना ही कांग्रेस का लक्ष्य है. उन्होंने दीपिका पांडेय के सवाल का समर्थन किया और कहा कि यह शिविर किसी पर दबाव बनाने के लिए नहीं, बल्कि आत्मचिंतन के लिए था. अविनाश पांडेय ने कहा कि युवाओं को रोजगार का अवसर मिले, विस्थापितों के लिए आयोग का गठन हो और ओबीसी को 27 प्रतिशत का आरक्षण मिले. इसपर भी निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा कि राज्य के 21 वर्षों में से 18 वर्ष बीजेपी ने शासन किया. इस दौरान बीजेपी ने यहां की सम्पदा को लूटा है और जनता की भावना के साथ खिलवाड़ किया है. अब भाजपा राज्य के भाईचारे को खत्म करना चाहती है. यहां अशांति फैलाना चाहती है. उन्होंने कहा कि रोजाना बीजेपी षड्यंत्र के तहत राज्य की अस्मिता को ठेस पहुंचाना चाहती है. इनसे बचने के लिए गठबंधन के सभी घटकों को एकमत होकर निर्णय लेना होगा. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ साथ कांग्रेस नेता आलमगीर आलम, गीता कोड़ा, शहजादा अनवर, सुबोध कांत सहाय, बंधु तिर्की, दीपिका पांडेय सहित कई नेता उपस्थित थे.