गिरिडीहः पंचायत चुनाव के दौरान गांव का माहौल उत्सव सा हो गया है. प्रत्याशी डोर टू डोर जा रहे हैं तो इनके साथ चलने वाली महिलाएं गीत गा रही हैं और नृत्य कर रही हैं. इस तरह का माहौल गिरिडीह के कई पंचायत में देखने को मिल रहा है.
गिरिडीह में पंचायत चुनाव में प्रथम चरण की वोटिंग के लिए गुरुवार को प्रचार समाप्त हो गया. अब प्रत्याशियों का डोर टू डोर कैंपेन शुरू हो गया है. इस दौरान उनके समर्थक भी साथ हैं. समर्थकों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इस क्रम में काफी उत्साह देखा जा रहा है. प्रत्याशी के साथ चल रही ग्रामीण महिलाएं गीत व नृत्य भी कर रही हैं. इस तरह का माहौल सदर प्रखंड के पालमो, महेशलुंडी समेत कई पंचायत में देखने को मिला.
पालमो में तो महिलाएं स्थानीय भाषा में गीत गाती और नाचते दिखीं. महेशलुंडी में भी महिलाएं गीत गाती नजर आईं. अन्य पंचायत में भी उत्सव सा माहौल दिख रहा है. लोग अपने अपने प्रत्याशी के समर्थन में बातें कर रहे हैं. वहीं प्रत्याशी भी अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. महेशलुंडी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी हरगौरी साव कहते हैं कि जनता का प्यार उन्हें मिल रहा है. वहीं इसी पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शिवनाथ साव का कहना है कि इस बार जनता बदलाव चाह रही हैं. जबकि पालमो पंचायत की रूबी देवी का कहना है कि उन्हें हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है.
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गिरिडीह जिला के 3 प्रखंड गिरिडीह, गांडेय व जमुआ में मतदान होना है. इन तीनों प्रखंड में भोंपू से प्रचार थम गया है. शुक्रवार को प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशी पैदल ही डोर डोर जाकर वोटर्स से मिलकर उनसे वोट मांग रहे हैं.