बगोदर, गिरिडीह: फेसबुक के माध्यम से दो दिलों का मिलन हुआ है और बात शादी तक पहुंच गई. खास बात ये है कि युवक और युवती दोनों ही दिव्यांग हैं. युवक हरियाणा का रहने वाला है जबकि युवती गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र की रहने वाली है (Divyang youth of Haryana married Jharkhand girl ). दोनों ने बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव का साक्षी लेकर दांपत्य जीवन में बंध गए हैं. दोनों शादी के बाद बेहद खुश नजर आए.
ये भी पढ़ें: राम और मुस्कान खातून की लव स्टोरी में नया ट्विस्ट, दोस्त ही निकला फरेबी
दिव्यांग युवती के लिए जीवनसाथी की तलाश के लिए फेसबुक पोस्ट के माध्यम से पहल की गई थी. जिसके बाद हरियाणा के एक दिव्यांग युवक को लड़की पसंद आई और उसने शादी करने का फैसला कर लिया. इसके बाद उसने लड़की के परिजनों से बात की और फिर अपने परिजनों और दोस्तों के साथ हरियाणा का युवक बगोदर बारात लेकर पहुंच गया. दोनों ने गुरुवार को बगोदर के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम में भगवान शिव को साक्षी मानकर शादी कर ली.
यह विवाह बगैर किसी दहेज के हुआ है. दूल्हा दिलीप भी दिव्यांग है और एक प्राइवेंट कंपनी में काम करता है. वहीं दुल्हन का नाम रेणु कुमारी है और विकलांग मानव सेवा केंद्र की सिलाई प्रशिक्षिका के रूप में काम करती थी. परिणय सूत्र में बंधने के बाद युवक ने बताया कि हरियाणा में एक दिव्यांग संघ संचालित होता है और वह उसका सदस्य है. उसने बताया कि बताया कि उसने बिना किसी दहेज के ये शादी की है. उन्होंने अन्य दिव्यांग युवक-युवतियों से अपील की है कि वे भी अपने अनुसार शादी बगैर दहेज के करें.