गिरिडीह: जिला भाजपा का कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को आयोजित किया गया. देर शाम तक हुए आयोजन में भाजपा विधायक दल के नेता और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. मरांडी ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है. व्यवसायियों और ठेकेदारों से रंगदारी मांगी जा रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सरकार बदले की भावना से कार्य कर रही है. सोशल मीडिया पर आवाज उठानेवाले 150 से अधिक भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को मजबूत बनाने की भी अपील की.
ये भी पढ़ें-दलबदल मामले में बाबूलाल मरांडी ने झारखंड हाई कोर्ट में रखा पक्ष, 2 मार्च को विस्तृत सुनवाई
मरांडी ने कहा कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार नया कृषि कानून लाई है. इससे किसानों का ही भला होगा. इसके बावजूद हरियाणा और पंजाब के कुछ किसान आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इसी तरह झारखण्ड सरकार को भी केंद्र से लगातार सहयोग मिल रहा है. इसके बावजूद राज्य सरकार फंड नहीं होने का रोना रोती रहती है. उन्होंने कहा कि इस सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है, लेकिन राज्य सरकार सिर्फ केंद्र सरकार पर दोष मढ़ने के काम में जुटी है. उन्होंने राज्य सरकार को लॉ एंड ऑर्डर सुधारने की सलाह दी. कहा कि इसके लिए किस खजाने की जरूरत है, वे जनता को बताएं. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहाबादी, प्रो जयप्रकाश वर्मा, नागेंद्र महतो, लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रणव वर्मा, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, निवर्तमान मेयर सुनील पासवान समेत कई मौजूद थे.