ETV Bharat / state

Dumri By Election: छह प्रत्याशी मैदान में, सभी को मिला चुनाव चिन्ह - ईटीवी भारत न्यूज

गिरिडीह में डुमरी विधानसभा उपचुनाव में छह प्रत्याशी मैदान में बचे हैं. जबकि दो प्रत्याशी ने नाम वापस लिया है. सभी छह प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किया जा चुका है.

Distribution of election symbol among six candidates regarding Dumri By Election in Giridih
गिरिडीह
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 8:35 PM IST

Updated : Aug 21, 2023, 8:51 PM IST

जानकारी देते डीसी और एसपी

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस सीट पर नामांकन दाखिल करनेवालों में से दो प्रत्याशी बैजनाथ महतो और लैलून निशा ने नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही अब छह प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. जो प्रत्याशी बचे हैं उनके बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है. ये जानकारी जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: आरोप-प्रत्यारोप के बीच जेपीपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, कहा- आजसू को जीत दिलानी है

डुमरी उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम को नए परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता का गयी. जिसमें डीसी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल गठित है, जो निरंतर कार्रवाई कर रहा है. 11 स्थानों पर स्टैटिक निगरानी दल प्रतिनियुक्त किया गया है.

अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षाः डीसी ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा. जिले के एसपी दीपक शर्मा ने ऐसे बूथों का निरीक्षण भी किया है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. लोग बैखौफ होकर मतदान करने पहुंचेंगे.

313 आर्म्स डिपॉजिटः एसपी ने बताया कि अभी तक नकद एक लाख जब्त किए गए हैं. जिले में 827 आर्म्स निर्गत हैं, जिसमें 313 आर्म्स अभी तक डिपॉजिट करवाया गया है. इसके अलावा प्रत्येक दिन आर्म्स जमा हो रहे हैं. 463 के खिलाफ 107 की कार्रवाई हो चुकी है. हर दिन शराब के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

distribution-of-election-symbol-among-candidates-regarding-dumri-by-election-in-giridih
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरणः बेबी देवी, दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और चुनाव चिन्ह तीर धनुष है. आजसू पार्टी से यशोदा देवी, केला छाप, अब्दुल मोबिन रिजवी, एआईएमआइएम से पतंग छाप चुनाव लड़ेंगे. वहीं निर्दलीय कमल प्रसाद साहू, सेब छाप से चुनाव लड़ेंगे. वहीं नारायण गिरी, अलमारी और रोशन लाल तुरी बाल्टी चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं.

जानकारी देते डीसी और एसपी

गिरिडीहः डुमरी विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है. इस सीट पर नामांकन दाखिल करनेवालों में से दो प्रत्याशी बैजनाथ महतो और लैलून निशा ने नाम वापस ले लिया है. इसके साथ ही अब छह प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं. जो प्रत्याशी बचे हैं उनके बीच चुनाव चिन्ह का वितरण कर दिया गया है. ये जानकारी जिले के डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने दी.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: आरोप-प्रत्यारोप के बीच जेपीपी उम्मीदवार ने वापस लिया नामांकन, कहा- आजसू को जीत दिलानी है

डुमरी उपचुनाव को लेकर सोमवार की शाम को नए परिसदन भवन में आयोजित प्रेस वार्ता का गयी. जिसमें डीसी ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव को लेकर उड़नदस्ता दल एवं स्थैतिक निगरानी दल गठित है, जो निरंतर कार्रवाई कर रहा है. 11 स्थानों पर स्टैटिक निगरानी दल प्रतिनियुक्त किया गया है.

अति संवेदनशील बूथों पर विशेष सुरक्षाः डीसी ने बताया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. उग्रवाद प्रभावित इलाके के बूथों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा. जिले के एसपी दीपक शर्मा ने ऐसे बूथों का निरीक्षण भी किया है. एसपी ने बताया कि क्षेत्र में विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस की तरफ से पूरी सतर्कता बरती जा रही है. लोग बैखौफ होकर मतदान करने पहुंचेंगे.

313 आर्म्स डिपॉजिटः एसपी ने बताया कि अभी तक नकद एक लाख जब्त किए गए हैं. जिले में 827 आर्म्स निर्गत हैं, जिसमें 313 आर्म्स अभी तक डिपॉजिट करवाया गया है. इसके अलावा प्रत्येक दिन आर्म्स जमा हो रहे हैं. 463 के खिलाफ 107 की कार्रवाई हो चुकी है. हर दिन शराब के खिलाफ भी लगातार कार्रवाई की जा रही है.

distribution-of-election-symbol-among-candidates-regarding-dumri-by-election-in-giridih
प्रत्याशियों को मिला चुनाव चिन्ह

प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिन्ह का वितरणः बेबी देवी, दल झारखंड मुक्ति मोर्चा और चुनाव चिन्ह तीर धनुष है. आजसू पार्टी से यशोदा देवी, केला छाप, अब्दुल मोबिन रिजवी, एआईएमआइएम से पतंग छाप चुनाव लड़ेंगे. वहीं निर्दलीय कमल प्रसाद साहू, सेब छाप से चुनाव लड़ेंगे. वहीं नारायण गिरी, अलमारी और रोशन लाल तुरी बाल्टी चुनाव चिन्ह के साथ मैदान में हैं.

Last Updated : Aug 21, 2023, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.