ETV Bharat / state

गिरिडीहः दो की हत्या के बाद जारी विवाद पंचायत में सुलझा , अधिकारियों ने कराया समझौता

गिरिडीह के पिपराटांड़ में जमीन विवाद में हुई हत्या के बाद जारी विवाद का अधिकारियों की मौजूदगी में समाधान कराया गया. 4 जून को हीरालाल किस्कु की हत्या हुई थी. इसके बाद 13 जून को हत्यारोपी सुरेश मरांडी को भी मार दिया गया था.

फोटो
फोटो
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 3:02 AM IST

गिरिडीहः जिले में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है. मामले का निपटारा पंचायत में हुआ है. अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सुलह करायी गयी है.

पीरटांड़ प्रखंड के पिपराटांड़ में जमीन विवाद में एक की हत्या के बाद हत्यारोपी का सेंदरा किये जाने के बाद चल रहे तनाव का निपटारा किया गया.

यह निपटारा बुधवार को गांव में ही हुई पंचायत के दौरान हुआ है. देर शाम तक चले पंचायत में डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रम प्रमुख रूप से मौजूद थे.

घंटों तक दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक करवायी गयी. बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी बातों को रखा जिसके बाद दोनों पक्षो से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया गया है, ताकि भविष्य में विवाद न हो.

क्या है मामला

इस गांव में जमीन के विवाद में 4 जून को हीरालाल किस्कु की हत्या हुई थी. इसके बाद 13 जून को ग्रामीणों द्वारा हत्यारोपी सुरेश मरांडी का सेंदरा कर दिया गया था.

वहीं उसके घरों में आग भी लगा दी गयी थी. इस घटना के बाद से गांव में तनाव था और कभी भी बड़ा संघर्ष हो सकता था. ऐसे में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस लगातार गांव व उसके आसपास कैम्प कर रही थी. बाद में दोनों पक्षों से वार्ता हुई और बुधवार को बैठक कर मामले को निपटा गया.

गिरिडीहः जिले में जमीन विवाद में हुए खूनी संघर्ष के बाद स्थिति शांतिपूर्ण है. मामले का निपटारा पंचायत में हुआ है. अधिकारियों की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच सुलह करायी गयी है.

पीरटांड़ प्रखंड के पिपराटांड़ में जमीन विवाद में एक की हत्या के बाद हत्यारोपी का सेंदरा किये जाने के बाद चल रहे तनाव का निपटारा किया गया.

यह निपटारा बुधवार को गांव में ही हुई पंचायत के दौरान हुआ है. देर शाम तक चले पंचायत में डुमरी एसडीएम प्रेमलता मुर्मू, एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह, प्रमुख सिकन्दर हेम्ब्रम प्रमुख रूप से मौजूद थे.

घंटों तक दोनों पक्षों को बुलाकर बैठक करवायी गयी. बैठक में दोनों पक्षों ने अपनी बातों को रखा जिसके बाद दोनों पक्षो से समझौता पत्र पर हस्ताक्षर भी कराया गया है, ताकि भविष्य में विवाद न हो.

क्या है मामला

इस गांव में जमीन के विवाद में 4 जून को हीरालाल किस्कु की हत्या हुई थी. इसके बाद 13 जून को ग्रामीणों द्वारा हत्यारोपी सुरेश मरांडी का सेंदरा कर दिया गया था.

वहीं उसके घरों में आग भी लगा दी गयी थी. इस घटना के बाद से गांव में तनाव था और कभी भी बड़ा संघर्ष हो सकता था. ऐसे में डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर पुलिस लगातार गांव व उसके आसपास कैम्प कर रही थी. बाद में दोनों पक्षों से वार्ता हुई और बुधवार को बैठक कर मामले को निपटा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.