जमुआ,गिरिडीह: जिले में गुरुवार को देवरी में शव दफनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए. मामले की सूचना मिलने और गंभीरता को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे.
शव दफनाने को लेकर हुआ विवाद
मामला जिले के देवरी थाना क्षेत्र के रानीडीह के रामपुर गांव का है. जहां गुरुवार को शव दफनाने को लेकर दो पक्ष के लोग आमने सामने हो गए. शव को दफनाए जाने को लेकर स्थल को लेकर दोनों पक्षों की तरफ से दावा किया जा रहा था, जिस स्थान पर शव को दफन किया जा रहा था उक्त भूमि को एक पक्ष की तरफ से निजी भूमि बताया जा रहा था. वहीं, दूसरे पक्ष के लोगों की ओर से उक्त भूमि को सरकारी भूमि बता कर शव को दफनाने का विरोध किया जा रहा था.
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी
इधर, शव दफनाने की भूमि को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद उत्पन्न हो जाने की सूचना पर देवरी के अंचलाधिकारी सुधीर कुमार, बीडीओ इंद्रलाल ओहदार, थाना प्रभारी अनूप रोशन भेंगरा दल बल के साथ विवाद स्थल पर पहुंचे. जहां दोनों पक्ष को समझाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध अवस्था में मिली बुजुर्ग की लाश, जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, दूसरी और जिले में मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पहाड़पुर पंचायत के कुसंभा में कुएं से पुलिस ने शव बरामद किया. शव की शिनाख्त पंचायत के गादी निवासी अशेसर तुरी (60 वर्ष) के रूप में की गई. मृतक की दो बेटा और एक बेटी है. मामले के बारे में जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांट में जुट गई.