गिरिडीह: सावन की दूसरी सोमवारी (17 जुलाई) के मौके पर बगोदर के विभिन्न शिवालयों में बाबा भोले पर जलाभिषेक के लिए शिवभक्तों की भीड़ उमड़ रही है. शिवभक्तों के द्वारा बाबा भोले पर जलाभिषेक एवं पूजा-अर्चना की जा रही है. इलाके के प्रसिद्ध शिव मंदिर हरिहरधाम की बात करें तब यहां भी शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है.
ये भी पढ़ें: सावन का दूसरा सोमवार: बाबा धाम में उमड़ी भक्तों की भारी भीड़, लंबी लाइनों में लग श्रद्धालु अपनी बारी का कर रहे इंतजार
मंदिर के पुजारी ने बताया फलदायी: मंदिर का पट खुलते ही शिवभक्तों की भीड़ उमड़ने लगी है. इस बीच बोल बम और हर हर महादेव के नारे से मंदिर परिसर गुंजयमान हो रहा है. बाबा भोले की आराधना से पूर्व बड़ी संख्या में शिवभक्तों ने उतरवाहिनी जमुनिया नदी में स्नान भी किया और तत्पश्चात पूजा अर्चना की गई. मंदिर के पुजारी विजय कुमार पाठक बताते हैं कि सावन की सोमवारी के मौके पर बाबा भोले पर जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ सुबह से होने लगी है. जो शाम तक अनवरत जारी रहेगा. कहा यह फलदायी है.
मंदिर के प्रबंधक ने कहा शुभ संयोग: गौरतलब है कि शिवलिंगाकार हरिहरधाम मंदिर के प्रति इलाके के लोगों की आस्था यह है कि यहां पूजा-आराधना करने से जीवन मंगलमय और सुखमय व्यतीत होता है. शिवलिंगाकार और 65 फीट ऊंची इस मंदिर को भारत का अनोखा शिव मंदिर के नाम से भी जाना जाता है. मंदिर के प्रबंधक भीम यादव बताते हैं कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ पूरे दिन रहेगी. सावन की सोमवारी के साथ आज सोमवती अमावस्या भी है. ऐसे में आज पूजा करना विशेष फलदाई होती है. इसलिए ऐसे में श्रद्धालुओं की भीड़ और भी अधिक उमड़ने की संभावना है.