गिरिडीहः रिम्स में इलाज के दौरान गिरिडीह के एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक जमुआ का रहने वाला है और ऐसा कहा जा रहा है कि मृतक कोरोना पॉजिटिव था. गुजरात के सूरत से लौटे एक 44 वर्षीय व्यक्ति की मौत रांची के रिम्स में हो गयी. मृतक का शव 28 मई की शाम को उसके घर गिरिडीह के जमुआ प्रखंड इलाके में पहुंचा है.
इस मौत के बाद ऐसा कहा जा रहा है कि संभवता मृतक की रिपोर्ट 26 मई को ही कोरोना पॉजिटिव आ गई थी. इस मामले पर सिविल सर्जन डॉ अवधेश कुमार सिन्हा ने बताया कि मृतक युवक 9 मई को सूरत से लौटा था.
यह भी पढ़ेंः लॉकडाउन पर बोले सीएम हेमंत सोरेन, गतिविधियां बढ़ाने के लिए सरकार उठा रही कदम
हाई शुगर के साथ-साथ पीलिया व किडनी की प्रॉब्लम को देखते हुवे युवक को रांची के मेडिका ले जाया गया. यहां से 26 मई या 27 मई को मेडिका से उक्त युवक को रांची के रिम्स रेफर कर दिया और यहीं पर 28 मई को युवक ने दम तोड़ दिया.
सिविल सर्जन ने बताया कि मृतक के गांव के लोगों ने यह बताया कि युवक की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. अभी तक यह रिपोर्ट नहीं आयी है. रिपोर्ट को मंगाया जा रहा है. यदि मृतक कोरोना पॉजिटिव है तो गांव को सेनेटाइज्ड करते हुए इनके सम्पर्क में आये लोगों का स्वाब लिया जाएगा.