गिरिडीहः सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के एक ही परिवार से दो बच्चियां मंगलवार की सुबह से गायब थीं. दोनों बच्ची नाबालिग थी. इन दोनों बच्चियों का शव बुधवार की सुबह गांव के तालाब से मिला है. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई है.
यह भी पढ़ेंःमहिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस
बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने गांव वालों के साथ काफी खोजबीन की. इसके बावजूद बच्चियां नहीं मिली, तो पुलिस को भी सूचना दी गई. लेकिन, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी थी. सुबह में शव मिलने से गांव में शोक की लहर है और सन्नाटा पसर गया है.
समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्रवाई
केशवारी गांव के रहने वाले सबीर मस्तान की दोनों पोती मंगलवार की सुबह से गायब थी. गायब बच्ची शाहीन परवीन की आयु ढाई वर्ष और नाजिया परवीन की उम्र दो वर्ष है. परिजनों ने बताया कि सुबह में दोनों बच्चियां घर से खेलने के लिए निकली, जो दोपहर तक नहीं आई. इसके बाद गांव में खोजबीन शुरू की और शाम तक खोज किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि गांव वालों के साथ थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
सरिया थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या है या तालाब में डूबने से मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले की छानबीन कर खुलासा कर दिया जाएगा.