ETV Bharat / state

नाबालिग बच्चियों का तालाब से मिला शव, 24 घंटे से थी गायब - Keshwari village of Giridih

गिरिडीह के केशवारी गांव से मंगलवार की सुबह दो बच्चियां गायब हो गई थीं. दोनों बच्चियों का शव बुधवार की सुबह गांव के तालाब में मिला है. इससे गांव में सनसनी फैल गई है. हालांकि, घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच में जुट गई है.

dead-body-of-minor-girls-found-in-pond-in-giridih
24 घंटे से गायब नाबालिग बच्चियों का तालाब से मिला शव
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:35 AM IST

Updated : Sep 29, 2021, 2:17 PM IST

गिरिडीहः सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के एक ही परिवार से दो बच्चियां मंगलवार की सुबह से गायब थीं. दोनों बच्ची नाबालिग थी. इन दोनों बच्चियों का शव बुधवार की सुबह गांव के तालाब से मिला है. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःमहिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने गांव वालों के साथ काफी खोजबीन की. इसके बावजूद बच्चियां नहीं मिली, तो पुलिस को भी सूचना दी गई. लेकिन, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी थी. सुबह में शव मिलने से गांव में शोक की लहर है और सन्नाटा पसर गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

केशवारी गांव के रहने वाले सबीर मस्तान की दोनों पोती मंगलवार की सुबह से गायब थी. गायब बच्ची शाहीन परवीन की आयु ढाई वर्ष और नाजिया परवीन की उम्र दो वर्ष है. परिजनों ने बताया कि सुबह में दोनों बच्चियां घर से खेलने के लिए निकली, जो दोपहर तक नहीं आई. इसके बाद गांव में खोजबीन शुरू की और शाम तक खोज किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि गांव वालों के साथ थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सरिया थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या है या तालाब में डूबने से मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले की छानबीन कर खुलासा कर दिया जाएगा.

गिरिडीहः सरिया थाना क्षेत्र के केशवारी गांव के एक ही परिवार से दो बच्चियां मंगलवार की सुबह से गायब थीं. दोनों बच्ची नाबालिग थी. इन दोनों बच्चियों का शव बुधवार की सुबह गांव के तालाब से मिला है. शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी पहुंची, जो मामले की जांच में जुट गई है.

यह भी पढ़ेंःमहिला की गला रेतकर हत्या, पहचान में जुटी पुलिस

बच्चियां घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने गांव वालों के साथ काफी खोजबीन की. इसके बावजूद बच्चियां नहीं मिली, तो पुलिस को भी सूचना दी गई. लेकिन, पुलिस हाथ पर हाथ रखकर बैठी थी. सुबह में शव मिलने से गांव में शोक की लहर है और सन्नाटा पसर गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

समय रहते पुलिस ने नहीं की कार्रवाई

केशवारी गांव के रहने वाले सबीर मस्तान की दोनों पोती मंगलवार की सुबह से गायब थी. गायब बच्ची शाहीन परवीन की आयु ढाई वर्ष और नाजिया परवीन की उम्र दो वर्ष है. परिजनों ने बताया कि सुबह में दोनों बच्चियां घर से खेलने के लिए निकली, जो दोपहर तक नहीं आई. इसके बाद गांव में खोजबीन शुरू की और शाम तक खोज किया. लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. उन्होंने कहा कि गांव वालों के साथ थाना पहुंचे और लिखित शिकायत की, लेकिन पुलिस ने समय रहते कार्रवाई नहीं की.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

सरिया थाने की पुलिस ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या है या तालाब में डूबने से मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही मामले की छानबीन कर खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 29, 2021, 2:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.