गिरिडीह: जिले के बगोदर में एक शख्स का शव बरामद हुआ है. लाश बगोदर प्रखंड कार्यालय परिसर में मिली है. मृतक की शिनाख्त हो गई है. वो पेशे से मजदूर था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की छानबीन जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लोहरदगा में सड़क किनारे मिली छात्रा की लाश, हत्या या आत्महत्या की जांच में जुटी पुलिस
कुएं से मिला शवः बता दें कि बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एक कुआं से पुलिस ने गुरुवार को एक व्यक्ति का शव बरामद किया है. शव की पहचान बगोदरडीह निवासी सुरेंद्र ठाकुर के रुप में की गई है. वह मजदूर था और बगोदर बाजार में मजदूरी करता था. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है.
कुआं में डूबने की जानकारी नहींः कुआं में वह कब डूबा था इसकी जानकारी किसी को नहीं है. गुरुवार को सुबह में कुएं में शव देखा गया. हो- हल्ला होने पर लोगों की भीड़ जुट गई. मौके पर बगोदर पुलिस भी पहुंची. खाट झुलाकर उसी के सहारे शव को बाहर निकाला गया. तब उसकी पहचान सुरेंद्र ठाकुर के रुप में हुई.
पुलिस जांच में जुटीः आशंका जताई जा रही है कि वह कुआं के चबूतरा पर बैठा होगा और किसी कारण से कुआं में गिर गया होगा. बाहर निकलने का कोई साधन नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई होगी. बहरहाल मामला चाहे जो भी हो पुलिस घटना की छानबीन में जुटी हुई है. मौके पर विधायक विनोद कुमार सिंह, प्रमुख आशा राज, उप प्रमुख हरेंद्र सिंह, जिप सदस्य दुर्गेश कुमार, भाजपा नेता कुलदीप साव, सुदीप जायसवाल आदि भी पहुंचे हुए थे.