गिरिडीह: जिले में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निदेर्शों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन होगा. इसे लेकर गिरिडीह के डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की. एसपी अमित रेणु की मौजूदगी में हुई इस बैठक में डीसी ने साफ कहा कि मुख्य कार्यक्रम गिरिडीह स्टेडियम में आयोजित होगा.
ये भी पढ़ें: दूसरी बार भी उड़ान नहीं भर सका एयर एशिया का विमान, दूसरे विमान से यात्रियों को भेजने का फैसला
कार्यक्रम में सामाजिक दूरी, मास्क का उपयोग और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था रहेगी. झंडोत्तोलन समारोह में कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई में कार्यरत चिकित्सकों स्वास्थ्य कर्मियों और संक्रमण से ठीक हुए कुछ व्यक्ति भी आमंत्रित किए जाएंगे. आंगतुक मास्क का उपयोग और सामाजिक दूरी मानदंड संबंधित निर्देशों का अनुपालन करेंगे. डीसी ने इस दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर अवस्थित महापुरुषों की प्रतिमा का साफ सफाई और माल्यार्पण की व्यवस्था करने का निर्देश दिया.