गिरिडीह: डीसी राहुल कुमार सिन्हा और एसपी सुरेंद्र कुमार झा गुरुवार को बगोदर और सरिया प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान अधिकारियों ने सरिया स्थित हजारीबाग रोड रेलवे स्टेशन का जायजा लिया. वहीं, बगोदर पहुंचकर महानगरों से लौट रहे प्रवासी मजदूरों के संदर्भ में यहां जानकारी ली.
गिरिडीह में डीसी और एसपी ने रेलवे प्लेटफार्म, स्टेशन परिसर, आरपीएफ बैरक आदि का निरीक्षण किया. इस बाबत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को श्रमिकों और मजदूरों को लेकर जो स्पेशल ट्रेन हैदराबाद से धनबाद पहुंची, उसमें 99 प्रतिशत लोग गिरिडीह जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहनेवाले हैं. डीसी ने कहा कि कुल 12 सौ पैसेंजर में 1हजार 157 गिरिडीह जिले के हैं . साथ ही शुक्रवार को भी एक ट्रेन गुजरात-सूरत से आनेवाली है, उसमें भी 99 प्रतिशत लोग गिरिडीह जिला क्षेत्र के ही हैं, उन्हें फिर धनबाद से लाने के लिए हमें 45 बसें प्रतिदिन भेजनी पड़ती है. जिसमें समय भी अधिक लगता है और परेशानी भी अधिक होती है.
ये भी पढ़ें- लातेहार: विदेश में रह रही भारतीय मूल की महिला को धमकी देने का आरोपी गिरफ्तार
डीसी ने कहा कि मजदूरों वाली ट्रेन हमारे जिले के हजारीबाग रोड स्टेशन से होकर गुजरती है, तो हम इसे लेकर सरकार के पास प्रस्ताव भेजेंगे कि उक्त ट्रेनों का ठहराव इसी स्टेशन पर हो ताकि लोगों को कम परेशानी हो और प्रशासन को भी सहूलियत हो इन्हें अपने घर भेजने में. उन्होंने कहा कि सरकार यहां ट्रेनों का ठहराव दे देती है, तो चारों तरफ बैरिकेटिंग कर लोगों का स्वास्थ्य जांच और स्क्रीनिंग की जायेगी. वहीं, दूसरी ओर महानगरों से बगोदर पहुंच रहे प्रवासी मजदूरों के लिए उपलब्ध विधि व्यवस्था का भी जायजा लिया और अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.