ETV Bharat / state

15 हजार की महीने पर हायर किया गया था यूपी का ठग, गर्भवती महिलाओं को ले रहा था झांसे में

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 7, 2023, 8:59 PM IST

Updated : Dec 7, 2023, 10:01 PM IST

Cyber crime job in Giridih. गिरिडीह में साइबर अपराधी अब संगठित होकर अपराध को अंजाम दे रहे हैं. इस बार की पुलिस कार्रवाई में इसका खुलासा हुआ है. इस बार 12 अपराधियों के गिरोह में उत्तर प्रदेश का एक अपराधी भी शामिल था जो लोगों को धोखा दे रहा था. यूपी के इस ठग को सैलरी पर रखा गया था.

Cyber crime job in Giridih
Cyber crime job in Giridih
15 हजार की महीने पर हायर किया गया था यूपी का ठग

गिरिडीह: लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी अब दूसरे राज्यों के युवाओं को मासिक वेतन पर नौकरी पर रख रहे हैं. इसी तरह माहवारी वेतन पर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत खरगूपुर थाना क्षेत्र के झूरीकुआं का रहने वाला है. उसका नाम दीपक वर्मा है. 20 वर्षीय दीपक वर्मा पिछले डेढ़-दो साल से गिरिडीह और देवघर इलाके में रहकर लोगों को फोन करके फंसाता था और जब भी कोई दीपक की बातों में फंस जाता था तो आगे का काम दीपक का बॉस देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलुआ निवासी 19 वर्षीय सच्चिदानंद कुमार मंडल करता. इस काम के लिए दीपक को 15 हजार रुपये प्रति माह मिलते थे.

पोषण सखी ट्रैकर ऐप के जरिए लोगों को करता था टारगेट: उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस दीपक का काम साइबर बदमाशों ने निर्धारित कर दिया था. दीपक पोषण सखी ट्रैकर ऐप के जरिए गर्भवती महिलाओं के नंबर जुगाड़ता. फिर वह इन नंबरों को सूचीबद्ध करते हुए फोन पर नंबर डायल करता रहता. वह महिलाओं को मातृत्व लाभ का लालच देता है और उन्हें अपनी बातों में फंसाता.

टाइल्स लगाने का काम करता था दीपक: बुधवार को गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े दीपक ने पुलिस के सामने अपना पूरा राज उगल दिया है. उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में टाइल्स लगाने का काम करता था. चूंकि उसकी मौसी का घर देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलुआ में है. वह यहां एक शादी समारोह में आया था और तभी उसकी दोस्ती सच्चिदानंद कुमार मंडल से हो गयी. इस दोस्ती के बाद उसे 15,000 रुपये की नौकरी दी गई और वह साइबर अपराध करने लगा.

एक भी अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे-एसपी: एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश का दीपक मासिक वेतन पर साइबर अपराध करता था. कई दिनों से इसकी तलाश थी. बुधवार को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम ने जिन 12 अपराधियों को पकड़ा, उनमें दीपक वर्मा भी शामिल था. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध में शामिल एक भी अपराधी बचने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें: एक ही दिन दबोचे गए 12 साइबर अपराधी, रैंडम नंबर पर करते थे सीरियल कॉलिंग, लाखों की ठगी के मिल रहे हैं सबूत

यह भी पढ़ें: साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई

यह भी पढ़ें: बैंकर्स बता रहे हैं डिजिटल फ्रॉड से बचने के तरीके, गावों में लग रहा है जागरुकता शिविर

15 हजार की महीने पर हायर किया गया था यूपी का ठग

गिरिडीह: लोगों को ठगने के लिए साइबर अपराधी अब दूसरे राज्यों के युवाओं को मासिक वेतन पर नौकरी पर रख रहे हैं. इसी तरह माहवारी वेतन पर ठगी करने वाले एक ठग को पुलिस ने पकड़ा है. गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला अंतर्गत खरगूपुर थाना क्षेत्र के झूरीकुआं का रहने वाला है. उसका नाम दीपक वर्मा है. 20 वर्षीय दीपक वर्मा पिछले डेढ़-दो साल से गिरिडीह और देवघर इलाके में रहकर लोगों को फोन करके फंसाता था और जब भी कोई दीपक की बातों में फंस जाता था तो आगे का काम दीपक का बॉस देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलुआ निवासी 19 वर्षीय सच्चिदानंद कुमार मंडल करता. इस काम के लिए दीपक को 15 हजार रुपये प्रति माह मिलते थे.

पोषण सखी ट्रैकर ऐप के जरिए लोगों को करता था टारगेट: उत्तर प्रदेश के रहने वाले इस दीपक का काम साइबर बदमाशों ने निर्धारित कर दिया था. दीपक पोषण सखी ट्रैकर ऐप के जरिए गर्भवती महिलाओं के नंबर जुगाड़ता. फिर वह इन नंबरों को सूचीबद्ध करते हुए फोन पर नंबर डायल करता रहता. वह महिलाओं को मातृत्व लाभ का लालच देता है और उन्हें अपनी बातों में फंसाता.

टाइल्स लगाने का काम करता था दीपक: बुधवार को गिरिडीह पुलिस के हत्थे चढ़े दीपक ने पुलिस के सामने अपना पूरा राज उगल दिया है. उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश में टाइल्स लगाने का काम करता था. चूंकि उसकी मौसी का घर देवघर जिले के बुढ़ई थाना क्षेत्र के झिलुआ में है. वह यहां एक शादी समारोह में आया था और तभी उसकी दोस्ती सच्चिदानंद कुमार मंडल से हो गयी. इस दोस्ती के बाद उसे 15,000 रुपये की नौकरी दी गई और वह साइबर अपराध करने लगा.

एक भी अपराधी बख्शे नहीं जायेंगे-एसपी: एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि उत्तर प्रदेश का दीपक मासिक वेतन पर साइबर अपराध करता था. कई दिनों से इसकी तलाश थी. बुधवार को मिली सूचना पर साइबर डीएसपी संदीप सुमन के नेतृत्व में टीम ने जिन 12 अपराधियों को पकड़ा, उनमें दीपक वर्मा भी शामिल था. एसपी ने कहा कि साइबर अपराध में शामिल एक भी अपराधी बचने वाला नहीं है.

यह भी पढ़ें: एक ही दिन दबोचे गए 12 साइबर अपराधी, रैंडम नंबर पर करते थे सीरियल कॉलिंग, लाखों की ठगी के मिल रहे हैं सबूत

यह भी पढ़ें: साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए जामताड़ा पुलिस की नई रणनीति, मददगारों के खिलाफ भी होगी अब कार्रवाई

यह भी पढ़ें: बैंकर्स बता रहे हैं डिजिटल फ्रॉड से बचने के तरीके, गावों में लग रहा है जागरुकता शिविर

Last Updated : Dec 7, 2023, 10:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.