रांची: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चुनावी भाषण में अयोध्या तो झांकी है मथुरा अभी बाकी है कहे जाने के बाद राज्य में सियासत गरमा गई है. झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताते हुए चुनाव में ऐसे भड़काऊ भाषण देने पर प्रतिबंध लगाने की मांग चुनाव आयोग से की है. साथ ही ऐसे नेताओं के झारखंड के चुनाव में आने से रोकने की अपील की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ के कोडरमा चुनावी सभा में ऐसे बयान दिए जाने पर झारखंड मुक्ति मोर्चा ने धार्मिक उन्माद फैलाने वाला बयान बताया है. पार्टी प्रवक्ता तनुज खत्री ने योगी आदित्यनाथ के इस बयान की निंदा करते हुए कहा है कि धार्मिक विषयों का चुनाव में क्या आवश्यकता है. वह भी झारखंड में चुनाव हो रहे हैं उत्तर प्रदेश में तो चुनाव नहीं हो रहे हैं. यह एक अलग विषय है लेकिन यह झारखंड आकर के अन्य मुद्दों को उठा रहे हैं जिसमें वह आग लगाना चाहते हैं.
झामुमो नेता ने कहा कि अखंडता, एकता, सभ्यता, संस्कृति जो झारखंड की पहचान रही है आपसी भाईचारे को तुष्टीकरण करने का प्रयास उनका रहता है तो झारखंड ऐसे लोगों को माकूल जवाब देने जा रहा है. 23 नवंबर का इंतजार करें. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से उनको यह भी बताना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी का देश के आजादी में क्या योगदान था यह लोग तो मुखबारी कर रहे थे. अजय मोहन सिंह बिष्ट जो मुख्यमंत्री है उत्तर प्रदेश के वह राजनीति कर रहे हैं.
चुनाव आयोग को झारखंड आने से रोकना चाहिए ऐसे लोगों को- कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस बयान की आलोचना करते हुए चुनाव आयोग से ऐसे नेताओं के झारखंड आने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है. कांग्रेस प्रवक्ता किशोरनाथ शाहदेव ने निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी झारखंड विधानसभा चुनाव को धार्मिक ध्रुवीकरण करना चाहते हैं. क्योंकि इनके नेता जब जनता के बीच जा रहे हैं तो उनका रिस्पांस से समझ में आ जा रहा है कि वह कहां हैं. यही वजह है कि वे हर दूसरे दिन मुद्दा बदलते हैं.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि देश के तमाम नेता भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ सब लोग आ रहे हैं. सब लोग इस चुनाव को ध्रुवीकरण की ओर ले जाना चाह रहे हैं. ये लोग कभी यूसीसी तो कभी एनआरसी, बगैर बांग्लादेश, पाकिस्तान, हिंदू-मुसलमान किए बिना ये लोग नहीं रह सकते.
इसे भी पढ़ें- UCC से बाहर होंगे ये लोग, अमित शाह का दावा, बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर कही बड़ी बात
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: झामुमो के रहते राज्य की जनता नहीं रह सकती सुखी- शिवराज सिंह चौहान