हजारीबाग: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजारीबाग के बड़कागांव में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में वोट डालने की अपील की और देश के लिए जाति से ऊपर उठकर एकजुट होकर काम करने का आह्वान किया.
रैली के दौरान जनता को संबोखित करते हुए योगी आदित्यनाथ नें विपक्ष पर बंगलादेशीय घुसपैठियों का बचाव करने का आरोप लगाया. भाजपा नें झारखंड में बंगलादेशी घुसपैठ को चुनावी मुद्दा बनाया है. इसी मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह नें भी झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार को जमकर घेरा था.
असम के मुख्यमंत्री और झारखंड चुनाव के सह प्रभारी हिमंता बिस्वा सरमा भी सरकार को इसी मुद्दे पर लगातार घेरते आए हैं. भाजपा का मानना है की संथाल के आदिवासी क्षेत्रों में बांग्लादेशी घुपैठिए तेजी से पैर पसार रहे हैं जिसे उस इलाके की डेमोग्राफी बदल गई है.
हजारीबाग के बड़कागांव में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इसी मुद्दे को लेकर सरकार को घेरते नजर आए. उन्होंने लोगों को संबाधित करते हुए पिछले दिनों रामनवमी जुलूस में हुई घटना की भी याद दिलाई. इस दौरान उन्होंने झारखंड मक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल पर अयोध्या में भगवान राम के मंदिर निर्माण में रुकावट डालने का भी आरोप लगाया.
उन्होंने कहा की भाजपा की सरकार बनने के बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर दो वर्षों में समस्या का समाधान निकाला. विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पहले पत्थरबाजी कश्मीर में होती थी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में पत्थरबाजों का सफाया हो चुका है और अब उनकी परंपरा खत्म हो चुकी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमें कभी भी जाति के आधार पर नहीं बंटना चाहिए, उन्होंने कांग्रेस, राजद और झामुमो पर आरोप लगाया कि इन पार्टियों ने देश और राज्य को नुकसान पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण झारखंड की जनसंख्या का संतुलन बदल रहा है. योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि चीन की सेना पीछे हट रही है और भारतीय सेना की गश्त बढ़ रही है. पाकिस्तान भी अब भारत से आंख मिलाकर बात नहीं कर पा रहा है.
अपने भाषण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार की कई योजनाओं का भी जिक्र किया, जैसे कि 'गोगो दीदी योजना', 'आयुष्मान भारत', 'हर घर गैस सिलेंडर' और 'पंच प्रण'. साथ ही, उन्होंने 'लक्ष्मी जोहार योजना' के तहत महिलाओं को उचित सम्मान देने का वादा किया. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निशुल्क बालू प्रदान करने और स्नातक एवं स्नातकोत्तर छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए दो साल तक हर माह 2000 रुपये देने की घोषणा भी की.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बडकागांव में एनडीए के उम्मीदवार रोशन लाल चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बडकागांव के पीएम श्रीमध्य विद्यालय के कक्षा आठ के दो छात्रों को योगी आदित्यनाथ ने न केवल अपना ऑटोग्राफ दिया, बल्कि उनकी सराहना भी की. दोनों छात्र निहाल और सुमित कुमार नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक तस्वीर बनाई थी और कार्यक्रम के दौरान वह मंच के पास आम जनता के बीच बैठे थे.
इस बीच जैसे ही कार्यक्रम समाप्त हुआ, मुख्यमंत्री योगी की नजर इन दोनों छात्रों पर पड़ी. योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मंच पर बुलाया और उनसे बातचीत की. छात्रों ने बताया कि जब उन्हें यह जानकारी मिली कि मुख्यमंत्री बड़कागांव आ रहे हैं. उन्होंने उनकी तस्वीर बनाने का निर्णय लिया ताकि वह उसे मुख्यमंत्री को भेंट कर सकें. छात्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने उन्हें ऑटोग्राफ दिया और पूछा कि उन्होंने यह चित्र कैसे बनाया, साथ ही उन्हें अच्छा पढ़ाई करने का आशीर्वाद भी दिया.
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Assembly Elections 2024: बुलडोजर से योगी आदित्यनाथ का स्वागत, हजारीबाग के बड़कागांव में यूपी सीएम की चुनावी सभा
इसे भी पढ़ें- Jharkhand assembly election 2024: जो गलती पांच साल पहले हुई उसे न दोहरायें- योगी आदित्यनाथ