लातेहारः झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को लातेहार जिला के मनिका और लातेहार विधानसभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. लातेहार विधानसभा क्षेत्र के हेरहंज में उन्होंने झामुमो विधायक बैद्यनाथ राम के पक्ष में वोट मांगा. जबकि मनिका विधानसभा क्षेत्र के महुआडांड़ में जनसभा कर उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र सिंह के लिए वोट मांगा. इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर जमकर प्रहार भी किया और कहा कि भाजपा नेताओं में सांप से भी ज्यादा जहर भरा हुआ है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने लातेहार के हेरहंज में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 5 वर्षों के कार्यकाल के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा उन्हें लगातार परेशान करने का कार्य किया गया. भाजपा तमाम प्रकार के षड्यंत्र कर सरकार को गिरने के लिए लगातार प्रयास करती रही, झूठे आरोप में फंसाकर उन्हें जेल भी भेजा. इसके बावजूद उन्होंने झारखंड के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ा. आज झारखंड की महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही है. बिजली बिल माफ करने से लोगों को आर्थिक बोझ से निजात मिली. उन्होंने कहा कि आने वाले 5 वर्षों में झारखंड की महिलाएं पूरी तरह आत्मनिर्भर होगी. सरकार प्रत्येक महिला को साल में 1लाख रुपए देगी.
भाजपा नेताओं पर जमकर बरसे
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भाजपा के नेताओं पर जमकर भड़ास भी निकाली. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं में सांप से भी अधिक जहर भरा हुआ है. उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लोगों को बांटना चाहते हैं. लेकिन भारत को जो बांटना चाहेगा वह खुद समाप्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एक धर्म विशेष के लोगों पर लगातार टारगेट कर कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने गुजरात के बिलकिस बानो मामले का भी उल्लेख किया और कहा कि आरोपियों को पैरोल पर छोड़ा जाता है.ट
तीर धनुष से विपक्षी नेताओं को गिराना है
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस दौरान कहा कि तीर धनुष से विपक्षी नेताओं को गिराना है. विधानसभा चुनाव में जनता तीर धनुष पर मोहर लगाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को भारी मतों से जिताएं. 5 वर्षों में राज्य में जितने काम हुए हैं, उसे लगातार जारी रखने के लिए सरकार को फिर से बनाना होगा.
इस कार्यक्रम में झामुमो प्रत्याशी बैद्यनाथ राम ने भी संबोधित करते हुए लातेहार में हुए कार्यों का उल्लेख किया और कहा कि आने वाले 5 वर्षों में लातेहार विधानसभा में विकास के कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे.
इस कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष लाल मोती नाथ शाहदेव ने किया. इस मौके पर कई लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा का दामन भी थामा. कार्यक्रम में झामुमो नेता अरुण दुबे, शमशुल होदा, सुदामा प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि प्रभात कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे.
इसे भी पढे़ं- Jharkhand Election 2024: झारखंड में गिद्ध की तरह मंडरा रहे भाजपा के कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री- हेमंत सोरेन
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: इंडिया गठबंधन के जारी किया घोषणा पत्र, महिला सुरक्षा समेत सात बातों की दी गारंटी
इसे भी पढ़ें- Jharkhand Election 2024: सिमडेगा पहुंचने में देरी के लिए हेमंत सोरेन ने पीएम को बताया जिम्मेदार! जानें, सीएम ने क्या कहा