ETV Bharat / state

Crime Giridih News: अलग अलग स्थानों से 51 लाख कैश बरामद, उपचुनाव को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान मिली राशि

गिरिडीह में अलग अलग स्थानों से 51 लाख कैश बरामद किया गया है. डुमरी उपचुनाव को लेकर हो रही चेकिंग के दौरान ये राशि जब्त की गयी है.

Rs 26 lakh cash seized during checking operation regarding Dumri by election in Giridih
गिरिडीह
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Sep 5, 2023, 11:07 PM IST

जानकारी देते एसपी

गिरिडीहः एक तरफ डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन सफल रहा है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीम को नकद राशि बरामद करने में सफलता मिली है. इन पैसों को सरिया व देवरी थाना इलाके से बरामद किया गया है. इस बरामदगी की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: वाहन जांच में 2 लाख कैश बरामद, आधी रात को कार से लाए जा रहे थे पैसे

गिरिडीह जिला प्रशासन ने अलग अलग स्थानों से 51 लाख रूपये को जब्त किया है. ये रकम अलग अलग वाहन से बरामद किया गया है. इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी दीपक शर्मा ने फोन पर बताया कि बिहार बॉर्डर पर मिली नकद राशि कुल 44 लाख 54 हजार 450 जबकि सरिया में बरामद रकम 7 लाख है. कुल रकम 51 लाख 54 हजार 450 रुपया है.

देवरी में डुमरी चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा झारखंड बिहार की सीमा पर सरौन बॉर्डर पर चेकनाका बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता को बरकरार रखने के लिए यहां पर वाहन जांच की जा रही है. इसी जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस की टीम के द्वारा मंगलवार की शाम को वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान ब्लैक कलर की क्रेटा कार (JH 11O CR 6424) को चेक किया गया. वाहन से रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया. बैग में 44 लाख 54 हजार 450 रुपया मिला है. रुपया मिलने के बाद पुलिस की टीम के द्वारा बैग के साथ क्रेटा वाहन को जब्त कर लिया गया.

वहीं सरिया से एफएसटी द्वारा सरिया थाना के समीप लगाए गए वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक सफारी गाड़ी (JH 11A 5463) जो सरिया से सरिया स्टेडियम की ओर जा रही थी उसे जांच टीम द्वारा रोका गया. जांच के दौरान एक थैला से 7 लाख रुपया नकद बरामद किया गया. जिला एसपी ने बताया कि बरामद रकम के श्रोत की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी जांच की बात कही है.

जानकारी देते एसपी

गिरिडीहः एक तरफ डुमरी विधानसभा उपचुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में जिला प्रशासन सफल रहा है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन की टीम को नकद राशि बरामद करने में सफलता मिली है. इन पैसों को सरिया व देवरी थाना इलाके से बरामद किया गया है. इस बरामदगी की पुष्टि गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा ने की है.

इसे भी पढ़ें- Dumri By Election: वाहन जांच में 2 लाख कैश बरामद, आधी रात को कार से लाए जा रहे थे पैसे

गिरिडीह जिला प्रशासन ने अलग अलग स्थानों से 51 लाख रूपये को जब्त किया है. ये रकम अलग अलग वाहन से बरामद किया गया है. इसको लेकर पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. एसपी दीपक शर्मा ने फोन पर बताया कि बिहार बॉर्डर पर मिली नकद राशि कुल 44 लाख 54 हजार 450 जबकि सरिया में बरामद रकम 7 लाख है. कुल रकम 51 लाख 54 हजार 450 रुपया है.

देवरी में डुमरी चुनाव के मद्देनज़र जिला प्रशासन द्वारा झारखंड बिहार की सीमा पर सरौन बॉर्डर पर चेकनाका बनाया गया है. आदर्श आचार संहिता को बरकरार रखने के लिए यहां पर वाहन जांच की जा रही है. इसी जांच के दौरान स्टैटिक सर्विलांस की टीम के द्वारा मंगलवार की शाम को वाहनों की तलाशी ली जा रही थी. इसी दौरान ब्लैक कलर की क्रेटा कार (JH 11O CR 6424) को चेक किया गया. वाहन से रुपयों से भरा बैग बरामद किया गया. बैग में 44 लाख 54 हजार 450 रुपया मिला है. रुपया मिलने के बाद पुलिस की टीम के द्वारा बैग के साथ क्रेटा वाहन को जब्त कर लिया गया.

वहीं सरिया से एफएसटी द्वारा सरिया थाना के समीप लगाए गए वाहन चेकिंग की जा रही थी. इस दौरान एक सफारी गाड़ी (JH 11A 5463) जो सरिया से सरिया स्टेडियम की ओर जा रही थी उसे जांच टीम द्वारा रोका गया. जांच के दौरान एक थैला से 7 लाख रुपया नकद बरामद किया गया. जिला एसपी ने बताया कि बरामद रकम के श्रोत की जानकारी इकट्ठा की जा रही है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने भी जांच की बात कही है.

Last Updated : Sep 5, 2023, 11:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.