गिरिडीहः शहर से एक विवाहिता महिला व उसके बच्चों को लेकर फरार हुए पप्पी सिंह गिरफ्तार कर लिया गया है. पप्पी सिंह को पाकुड़ जिला के महेशपुर से पकड़ा गया है. साथ ही महिला व उसके बच्चों को भी मुक्त करा लिया गया है. मुफ्फसिल पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.
बता दें लखनऊ में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने मुफ्फसिल थाना में 26 दिसंबर को शिकायत की था. आवेदन में उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर की शाम को उनकी पत्नी व बच्चे घर नहीं लौटे हैं. शिकायत में यह भी कहा कि उसकी पत्नी का अगवा शादी के नीयत से पप्पी सिंह ने कर ली है. सीआरपीएफ जवान का यह भी कहना था कि पप्पी सिंह द्वारा उसके घर में रखे 15 लाख के जेवरात को भी गायब कर दिये गये हैं.
मामला सीआरपीएफ के जवान से जुड़ा होने के कारण गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा ने मामले में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह को दिया. एसपी के निर्देश पर पुलिस तुरंत एक्टिव हुई. मुफ्फसिल थाना प्रभारी कमलेश पासवान द्वारा अपनी टीम के साथ हर जगह तलाशी शुरू की गई. इस बीच बुधवार को पप्पी सिंह को पाकुड़ के महेशपुर से दबोच लिया गया. देर रात को उसे गिरिडीह लाया गया है.
पुलिस का कहना है कि पप्पी सिंह से पूछताछ की जाएगी. यह भी जानकारी ली जाएगी की कि लाखों के जेवरात कहां है. बता दें कि पप्पी सिंह का जुड़ाव झामुमो से है और यह मामला पूरे जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है.
इसे भी पढ़ें- टाटानगर रेलवे स्टेशन से बच्ची अगवा मामले में महिला समेत छह गिरफ्तार, कर रहे थे अंतरराज्यीय गिरोह का संचालन
इसे भी पढ़ें- नाबालिग सकुशल बरामद, इस वजह से घर से भागी थी लड़की!
इसे भी पढ़ें- जमशेदपुर में अपहरणः सो रही आठ माह की बच्ची को लेकर फरार हुए कार सवार