गिरिडीहः नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 के विशनपुर से इनायत नगर तक जाने के लिए एक करोड़ की लागत से सड़क का निर्माण कराया गया है. चार माह पहले पूर्ण हुई सड़क में अब दरार आ गई है. सड़क में दरार आने के बाद लोगों ने जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- तीन माह से क्षतिग्रस्त है दुमका का भुरभुरी पुल, टेंडर तक नहीं निकल सका
मामला नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर-2 के विशनपुर से इनायत नगर सड़क (Vishanpur to Inayat Nagar Road) का है. एक करोड़ से अधिक की लागत से इस सड़क का निर्माण कार्य नवंबर 2020 में शुरू हुआ था. इस सड़क को जनवरी 2021 में पूर्ण कर लिया गया. इस बार हुई बारिश के कारण सड़क में दरार आ गई. सड़क में दरार आने के बाद लोगों ने संवेदक पर कार्रवाई की मांग की है. इस मामले पर नगर निगम डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं थी. संज्ञान में आने के बाद जांच की जाएगी.
निगम के अभियंता ने कहा कि बारिश में मिट्टी के धंसने के कारण दरार आई है. संबंधित संवेदक को तुरंत ही सड़क को दुरुस्त कराने को कहा गया. अभी संवेदक को पूर्ण भुगतान नहीं किया गया. सड़क को ठीक नहीं किया गया तो संवेदक पर कार्रवाई की जाएगी.