गिरिडीह: जन जागरण अभियान (Jan Jagran Abhiyan) के बहाने कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रही है. गिरिडीह में भी इस अभियान के तहत पद यात्रा कार्यक्रम किया गया. प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में मांडर विधायक बंधु तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर भी मौजूद थे. इस दौरान कांग्रेस नेताओं से ईटीवी भारत के संवाददाता अमरनाथ सिन्हा ने बात की.
ये भी पढ़ें- हिंदी भोजपुरी को हटाने के लिए किसने आवेदन दिया, यह सिर्फ अधिकारियों का निर्णय- राजेश ठाकुर
स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित करने वालों को पदमश्री
बातचीत में झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष (Jharkhand Congress President) राजेश ठाकुर ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ जनता में काफी गुस्सा है. महंगाई पर लगाम नहीं है, देश के अंदर चीन की सेना घुस रही है, इतिहास व संविधान के साथ छेड़छाड़ हो रहा है. जो लोग स्वतंत्रता सेनानियों को अपमानित कर रहे हैं उन्हें पदमश्री से सम्मानित किया जा रहा है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस का योगदान है. सभी स्वतंत्रता सेनानी कांग्रेसी ही थे. यह बात पीएम मोदी भी समझ चुके हैं. उन्होंने कहा कि अभी तो कुछ लोग नाथूराम गोडसे की पूजा कर रहे हैं. महात्मा गांधी को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा है.
कहीं मोदी पीएम की गद्दी ही छोड़ दें
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मन की बात कह मनमानी करने वाले पीएम को अपनी गलतियों की वजह से देश से माफी मांगनी पड़ी. एक दिन ऐसा आएगा जब पीएम अचानक इसी तरह प्रकट होंगे और पीएम की गद्दी छोड़ देंगे. कृषि कानून के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पीएम ने घोषणा की है जरूर लेकिन उनकी बातों पर किसी को भरोसा नहीं है. जब तक तीनों कानून सदन से वापस नहीं हो जाता तब तक लोग तो विरोध करेंगे ही.
ये भी पढ़ें- हिमाचल की तरह पूरे देश की जनता केंद्र सरकार को सिखाएगी सबक: राजेश ठाकुर
स्पीकर क्लीन चिट देंगे तो बना दें बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के पास 25 विधायक हैं लेकिन पार्टी एक नेता प्रतिपक्ष नहीं चुन पा रही है. रही बात बाबूलाल मरांडी की तो उन्हें जनता नेता नहीं मानती, भले ही भाजपा उन्हें अपना नेता माने. उन्होंने कहा कि बाबूलाल की सदस्यता का मामला स्पीकर के पास है. वे क्लीन चिट दे दें तो कांग्रेस को क्या आपत्ति?
बंधु ने साधी चुप्पी
इधर बाबूलाल मरांडी, बंधु तिर्की और प्रदीप यादव की सदस्यता के मामले पर जब मांडर विधायक बंधु तिर्की से सवाल पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया.
75 रुपया लीटर हो पेट्रोल की कीमत
दूसरी तरफ पेट्रोलियम पदार्थ के दाम राज्य सरकार कम नहीं कर रही है इस सवाल पर कांग्रेस के कार्यकारी शहजाद अनवर ने कहा कि केंद्र ने दाम बढ़ाया है तो केंद्र को ही 75 रुपया प्रति लीटर पेट्रोल का दाम करना चाहिए.
ये भी थे मौजूद
इस दौरान जिलाध्यक्ष नरेश वर्मा के अलावा सतीश केडिया, अजय सिन्हा, नवीन चौरसिया, बलराम यादव समेत कई नेता मौजूद थे.