गिरिडीह: कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बगोदर प्रखंड परिसर में धरना प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की. कांग्रेस नेता राजकिशोर सिंह और बासुदेव वर्मा भी धरना प्रदर्शन में शामिल हुए. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकाला. किसानों के समर्थन में गिरिडीह में भी कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री के सामने ही विधायक भाई ने लोगों से कहा, बीडीओ-CO नहीं सुनते और आप जूता-चप्पल नहीं चला रहे तो अफसोस है
कृषि कानून जल्द वापस लेने की मांग
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और केंद्र से जल्द कृषि कानून वापस लेने की मांग की. कांग्रेस ने कहा कि दिल्ली में दो महीने से किसान धरना दे रहे हैं और कृषि कानून को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. मोदी सरकार किसानों को लेकर गंभीर नहीं है. यह कानून किसानों के फायदे के लिए नहीं बल्कि उद्योगपतियों के फायदे के लिए बनाया गया है.