ETV Bharat / state

दिल्ली की सियासी जंग में झारखंड बीजेपी के नेता होंगे शामिल, जानिए लिस्ट में किन नेताओं के हैं नाम - JHARKHAND BJP

झारखंड बीजेपी के कई नेता चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली जाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में झारखंड के बीजेपी नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है.

Jharkhand BJP
झारखंड बीजेपी. (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 14, 2025, 5:27 PM IST

रांची:दिल्ली की सियासी जंग में आम आदमी पार्टी को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी के साथ उतरने का निर्णय लिया है.इसके तहत झारखंड बीजेपी के कई नेता इस चुनाव में भागीदारी निभाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भाजपा के कई नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाया गया है. इन नेताओं के ऊपर चुनाव प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में बड़ी संख्या में झारखंड के प्रवासियों की संख्या को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है.

दो दर्जन से अधिक नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के अनुसार पार्टी द्वारा जैसे-जैसे जिन लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है वैसे-वैसे लोग यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. करीब दो दर्जन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता को अब तक जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने में जरूर सफल होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा भी रही है कि हम एक-दूसरे राज्यों के चुनाव में जाते हैं और वहां एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं.

जानकारी देते प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

5 फरवरी को है दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को है.70 सीटों के लिए होनेवाला यह चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. यही वजह है कि इस चुनाव में जीत के लिए झारखंड सहित देशभर के नेताओं को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी गई है.झारखंड से जो नेता दिल्ली जा रहे हैं उसमें सभी बड़े नेताओं के अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आरती सिंह आदि शामिल हैं.आरती कुजूर और आरती सिंह 16 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी कार्य में लगी रहेंगी.

इसी तरह पार्टी के विभिन्न मोर्चा संगठन से जुड़े नेताओं को भी बारी-बारी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाने का निर्णय बीजेपी ने लिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी और बीजेपी को महज 8 सीटों पर ही कामयाबी मिली थी.

ये भी पढ़ें-

क्या बीजेपी में पड़ गई है फूट, रघुवर दास के कार्यक्रम से बड़े नेताओं ने क्यों बनाई दूरी, यहां जानिए - POLITICS ON RAGHUBAR DAS

रघुवर दास की एंट्री से झारखंड बीजेपी कितनी होगी मजबूत, यहां जानिए - RAGHUVAR DAS IN BJP

जल्द होगा भाजपा विधायक दल के नेता का चयन! मुख्य सूचना आयुक्त मामले में 'सुप्रीम' निर्देश से पार्टी रेस, झामुमो ने ली चुटकी - LEADER OF OPPOSITION IN JHARKHAND

रांची:दिल्ली की सियासी जंग में आम आदमी पार्टी को हैट्रिक लगाने से रोकने के लिए बीजेपी ने पूरी तैयारी के साथ उतरने का निर्णय लिया है.इसके तहत झारखंड बीजेपी के कई नेता इस चुनाव में भागीदारी निभाएंगे. केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर प्रदेश भाजपा के कई नेताओं को दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाया गया है. इन नेताओं के ऊपर चुनाव प्रचार से लेकर बूथ मैनेजमेंट तक की जिम्मेदारी दी गई है. दिल्ली में बड़ी संख्या में झारखंड के प्रवासियों की संख्या को देखते हुए बीजेपी ने अपने नेताओं और कार्यकर्ताओं को इस चुनाव में प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी है.

दो दर्जन से अधिक नेताओं को दी गई जिम्मेदारी

प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद के अनुसार पार्टी द्वारा जैसे-जैसे जिन लोगों को जिम्मेदारी दी जा रही है वैसे-वैसे लोग यहां से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं. करीब दो दर्जन पार्टी के नेता और कार्यकर्ता को अब तक जिम्मेदारी दी गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव जीतने में जरूर सफल होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय पार्टी होने की वजह से भारतीय जनता पार्टी में यह परंपरा भी रही है कि हम एक-दूसरे राज्यों के चुनाव में जाते हैं और वहां एकजुट होकर चुनाव लड़ते हैं.

जानकारी देते प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद. (वीडियो-ईटीवी भारत)

5 फरवरी को है दिल्ली विधानसभा चुनाव

दिल्ली विधानसभा चुनाव 5 फरवरी को है.70 सीटों के लिए होनेवाला यह चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा की सीट बनी हुई है. यही वजह है कि इस चुनाव में जीत के लिए झारखंड सहित देशभर के नेताओं को विशेष तौर पर जिम्मेदारी दी गई है.झारखंड से जो नेता दिल्ली जा रहे हैं उसमें सभी बड़े नेताओं के अलावे प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, महिला मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आरती सिंह आदि शामिल हैं.आरती कुजूर और आरती सिंह 16 जनवरी से 3 फरवरी तक दिल्ली के विभिन्न विधानसभा क्षेत्र में चुनाव तैयारी कार्य में लगी रहेंगी.

इसी तरह पार्टी के विभिन्न मोर्चा संगठन से जुड़े नेताओं को भी बारी-बारी से दिल्ली विधानसभा चुनाव में लगाने का निर्णय बीजेपी ने लिया है. गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीती थी और बीजेपी को महज 8 सीटों पर ही कामयाबी मिली थी.

ये भी पढ़ें-

क्या बीजेपी में पड़ गई है फूट, रघुवर दास के कार्यक्रम से बड़े नेताओं ने क्यों बनाई दूरी, यहां जानिए - POLITICS ON RAGHUBAR DAS

रघुवर दास की एंट्री से झारखंड बीजेपी कितनी होगी मजबूत, यहां जानिए - RAGHUVAR DAS IN BJP

जल्द होगा भाजपा विधायक दल के नेता का चयन! मुख्य सूचना आयुक्त मामले में 'सुप्रीम' निर्देश से पार्टी रेस, झामुमो ने ली चुटकी - LEADER OF OPPOSITION IN JHARKHAND

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.