गिरिडीह: जिले में लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन हो रहा है. कोरोना के खिलाफ लड़ाई में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी के साथ-साथ कई लोग अपनी भागीदारी निभा रहे हैं.
देश में सभी लोग अपने-अपने हिस्से का काम बहुत ही ईमानदारी से निभा रहे हैं. जिले में कोयला उत्पादन में जुटे कोल इंडिया के कर्मी भी पूरी ईमानदारी से अपने काम में लगे हुए हैं, ताकि लोगों को बिजली मिलती रहे.
इसे भी पढ़ें:- लापरवाही पर सख्त हुआ प्रशासन, बेवजह बाहर निकलने वालों पर कार्रवाई की तैयारी
दिन-रात डियूटी में लगे कोलकर्मियों से ईटीवी भारत के संवाददाता ने बातचीत की, जिसमें उन्होंने बताया कि देश सेवा का यह मौका मिला है, कोयला के उत्पादन में कमी नहीं हो इसके लिए वे लोग निरंतर काम कर रहे हैं. कोलकर्मी गुलाब साहू और भीखन पासी ने कहा कि इस इमरजेंसी में देश के लिए कुछ करने का मौका है, इस मौका को जाने नहीं दिया जाएगा.