गिरिडीहः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बगोदर पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ नाथ ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की.
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 और पांच सौ साल पुराना अयोध्या रामजन्म भूमि विवाद को सुलझाया है. उन्होंने कहा कि अब अयोध्या में विशाल राम मंदिर बनेगी, साथ ही उन्होंने झारखंड वासियों से भी राम मंदिर निर्माण के लिए मदद देने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक-एक घर से एक-एक सिला और 11-11 रुपए का सहयोग तो झारखंड से बनता है.
इसे भी पढे़ं:- बागी मंत्री सरयू राय ने गवर्नर को सौंपा इस्तीफा, कहा- हेमंत सोरेन के चुनाव प्रचार में जाएंगे संथाल परगना
योगी आदित्यानाथ ने सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि अयोध्या में पांच सालों का विवादित रामजन्म भूमि मामले का निपटारा ये लोग नहीं चाहते थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस, सीपीआई एमएल, राजद, झामुमो ये सभी नहीं चाहते थे कि राम मंदिर का निर्माण हो. इन दलों को वोट की बात तो दूर इनकी तरफ दूर से देखने की भी जरूरत नहीं है.
नागेंद्र महतो को विजयी बनाने की अपील
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मतदाताओं से बगोदर के बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह आपने दूसरी बार केंद्र में बीजेपी सरकार बनाने में सहयोग किया, उसी तरह झारखंड में भी दूसरी बार सरकार बनाने के लिए वोट करने की जरूरत है.
नागेंद्र महतो ने मांगा आशीर्वाद
बगोदर विधायक सह बीजेपी प्रत्याशी नागेंद्र महतो ने जनता से आशीर्वाद मांगा. उन्होंने भाकपा माले की आलोचना करते हुए कहा कि उनसे बचने की जरुरत है, भाकपा माले विकास विरोधी पार्टी है, भाई को भाई से लड़ाने का काम करना इनका इतिहास रहा है.