बगोदर, गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में डोभा में भरे पानी ने एक बच्चे की जान ले ली. पानी भरे डोभा में डूबने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र के बरोटोला गांव की है. मानसून की दस्तक के साथ जलाशयों में पानी भरने लगा है. मनरेगा के तहत जिले में बनाए गए डोभा में भी पानी भरने लगा है. जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में डोभा में भरे पानी ने एक बच्चे की जान ले ली.
ये भी पढ़ें: CM हेमंत ने केंद्रीय कोयला मंत्री को लिखा पत्र, 6 से 9 महीने तक खनिजों की नीलामी पर रोक की मांग
पानी भरे डोभा में डूबने से आठ वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई. घटना थाना क्षेत्र के बरोटोला गांव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद डोभा के पास लोगों की भीड़ जुट गई. बच्चे की मौत से परिवार में मातम का माहौल है. मृतक का नाम गोबिंद वर्मा उर्फ चरका है. वह महेंद्र वर्मा का इकलौता पुत्र था. बताया जाता है कि मनरेगा से पूर्व में ही उक्त गांव में डोभा बना हुआ था.