गिरिडीहः जिला में पहले चरण का मतदान तीन प्रखंड जमुआ, गांडेय एवं गिरिडीह सदर में हुआ. लेकिन पंचायत चुनाव को लेकर गांव ग्राम में सियासी घमासान मचा हुआ है. वोटिंग के पूर्व (13 मई) जमुआ प्रखंड के नवडीहा ओपी क्षेत्र के गोरो पंचायत से एक मुखिया प्रत्याशी द्वारा वोट के बदले नोट देने की खबर फैली. यहां मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा मतदान की पूर्व रात्रि को वोटरों को पैसे देकर वोट खरीदने का आरोप लगा है.
इसे भी पढ़ें- पंचायत चुनाव में मतदान के दौरान झड़प, देवघर और चतरा में समर्थकों में हाथापाई
इस बात को लेकर पंचायत के बघईडीह में मतदान की पूर्व रात्रि पर जमकर हंगामा हुआ. ग्रामीणों ने मुखिया प्रत्याशी समर्थक तीन लोगों को पकड़ा और जमकर बवाल काटा. हालांकि सूचना मिलते ही नवडीहा पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और तीनों को साथ ले गयी. इस दौरान ग्रामीणों द्वारा पुलिस की वाहन को घेर कर हो-हल्ला किया गया और आरोपी मुखिया प्रत्याशी को गिरफ्तार करने की मांग की गयी. मौके पर पुलिस ने सूझबूझ से ग्रामीणों को शांत कराया और तीन आरोपीयों को थाना लाकर पूछताछ की जा रही है.
इस मामले को लेकर गोरो पंचायत के वार्ड नंबर 5 के पूर्व वार्ड सदस्य दामोदर रविदास का आरोप है कि निवर्तमान मुखिया सीताराम वर्मा द्वारा अपने समर्थकों को पैसा देकर भेजा गया था और वोट खरीदने का प्रयास किया जा रहा था. उन्होंने प्रशासन से मुखिया प्रत्याशी पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.
वहीं दूसरी घटना सियाटांड़ के समीप चोरदाहा की है. यहां से दो मुखिया प्रत्याशी के समर्थकों के बीच नोक झोंक के बाद हंगामा होने की बात सामने आई. हालांकि पुलिस के फौरन पहुंच जाने से किसी प्रकार की घटना होने से बच गयी. इधर पूरे मामले को लेकर नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह ने कहा कि मुखिया प्रत्याशी के समर्थक द्वारा पैसा बांटने की अफवाह के बाद पुलिस तीन लोगों को अभिरक्षा में रख कर पूछताछ कर रही है. हालांकि उनके पास से बड़ी रकम या कोई संदेहास्पद चीज की बरामदगी नहीं हुई है. पूरे मामले को लेकर जमुआ बीडीओ एवं सीओ जांच कर रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान क्षेत्र में पूरी शांति बनाएं रखने के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की गई है. सियाटांड़ के समीप दो गुटों के बीच विवाद की खबर मिली थी. पुलिस टीम ने फौरन जाकर मोर्चा संभाल लिया और कोई अप्रिय घटना नहीं घटी है.