बगोदर, गिरिडीहः कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण के लिए बगोदर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को कोविड-19 जांच शिविर का आयोजन किया गया. सीओ आशुतोष कुमार ओझा सहित लगभग 650 लोगों ने कोविड-19 जांच के लिए स्वैब दिया.
कोरोना के संक्रमण के नियंत्रण के लिए बगोदर बस स्टैंड परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेगा जांच शिविर आयोजित कर स्थानीय लोगों की जांच के लिए सैंपल लिया गया. शिविर के माध्यम से सीओ आशुतोष कुमार ओझा सहित लगभग 650 लोगों का कोविड 19 जांच के लिए स्वेब लिया गया.
कोविड 19 की जांच के लिए लोगों में जागरूकता भी देखने को मिली. लोगों ने लाइन में खड़े होकर और अपनी बारी का इंतजार कर कर कोविड 19 जांच के लिए स्वैब दिया. जांच शिविर में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा बीपी सिंह एवं डा विनय कुमार स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ सैंपल लिया.
यह भी पढ़ेंः रांची: बाबूलाल मरांडी ने लिखा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र, कहा- सुरक्षा देने में राज्य सरकार कर रही है भेदभाव
डॉ. विनय कुमार ने बताया कि सैंपल को गिरिडीह भेजा जाएगा और फिर वहां से जांच के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक लोगों का सैंपल लेने का प्रयास है. प्रवासी मजदूर, फल, सब्जी विक्रेताओं सहित आमजनों का सैंपल लिया गया. सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बताया कि मैंने भी कोविड 19 की जांच के लिए अपना स्वैब दिया हूं. उन्होंने आमजनों से भी कोविड 19 की जांच कराने की अपील की है.