गिरिडीहः जिले के मुफस्सिल थाना इलाके के कैलीबंद गांव में एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला को भारी औजार से उसके घर के अंदर ही मारा गया है. उसका चेहरा पूरी तरह से क्षत विक्षत है. घटना मंगलवार रात की है, जबकि बुधवार की दोपहर में घटना की जानकारी लोगों को मिली. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी संतोष कुमार मिश्र और थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर मौके पर पहुंचे और शव का पोस्टमार्टम करवाया.
एक दिन बाद पता चला
घटना के संबंध में महिला के चचेरे देवर तुलसी साव ने बताया कि बुधवार की दोपहर तक जब महिला घर से बाहर नहीं निकली तो वह अपनी भाभी को उठाने गया. दरवाजा को धक्का दिया गया तो दरवाजा खुल गया और अंदर में खाट पर शव दिखा. तुलसी साव ने कहा कि उसकी भाभी की हत्या चेहरे पर वार कर की गई.
आलमारी से बक्से तक का टूटा था ताला
घटना की सूचना पर जब पुलिस महिला के घर के अंदर पहुंची तो देखा कि पहले कमरे में शव पड़ा हुआ है. वहीं, दूसरे कमरे में रखा हुआ बक्सा और अलमारी का ताला टूटा हुआ था. प्रथम दृष्टया पुलिस को लगा कि घर मे चोरी हुई है लेकिन जब अलमारी को खोला गया तो उसमें नगद रुपया मिला. ऐसे में पुलिस को यह यकीन हो गया कि महिला की हत्या पूरी प्लानिंग के साथ की गई है. इसके बाद पुलिस ने अन्य बिंदु पर जांच शुरू कर दी है. इस मामले पर डीएसपी संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि हर बिंदु पर जांच की जा रही है जल्द ही मामले का खुलासा हो जाएगा.