गिरिडीहः कोरोना वायरस का प्रकोप पूरे विश्व में तेजी से फैलते जा रहा है. इसस निजात पाने के लिए लोग अब पूजा पाठ भी करने लगे हैं. जिले के गांडेय से पूर्व विधायक सह भाजपा नेता लक्ष्मण स्वर्णकार ने अपने आवास पर हवन का आयोजन किया.
इस धार्मिक अनुष्ठान में भाजपा नेता अपने घरवालों के साथ पूजा में बैठे. हवन के माध्यम से पूर्व विधायक ने वायरस के खात्मे को लेकर देवी-देवताओं से गुहार लगायी. भाजपा नेता ने कहा कि इस महामारी से बचाव के लिए सबसे पहले लॉकडाउन का पालन करना जरूरी है. लोग घरों में रहे और पीएम के निर्देश का पालन करें.