गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, नागेंद्र महतो समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता का जुटान अंटा बंगला में हुआ. यहां से हाथ में पार्टी का झंडा, बैनर लेकर भाजपाई निकले और रास्ते भर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. टावर चौक के पास प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया.
इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि झारखंडवासियों के बर्दाश्त की सीमा की अब इंतहा हो गई है. हेमंत सोरेन की सरकार जोर जुल्म से यह सरकार चल रही है. चारों तरफ लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. सारे वर्ग के लोग असंतुष्ट हैं ऐसे में भाजपा चुप नहीं बैठ सकती. हमारी पार्टी न सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रही है बल्कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने की भी मांग कर रही है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य में राज्य में जंगल, बालू, खनिज, पत्थर लूटा जा रहा है. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी सिर्फ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसी सरकार को एक मिनट भी गद्दी पर रहने का हक नहीं है.
इन्होंने ने भी किया सम्बोधित: इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, चुन्नूकांत, विनय सिंह, सुरेश साव, शालिनी वैशखियार, दिलीप वर्मा, प्रकाश सेठ, समेत कई वक्ता ने सम्बोधित किया. इस दौरान कामेश्वर पासवान, संदीप डंगाइच, महेश राम, श्याम प्रसाद, रंजन सिन्हा, संजीत सिंह, सुभाष सिन्हा, नवीन सिन्हा, प्रकाश दास समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-
सदन में नहीं बोलने देने से आहत बाबूलाल ने स्पीकर पर लगाया अपमानित करने का आरोप