ETV Bharat / state

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, कहा- राज्य सरकार को किया जाए बर्खास्त - झारखंड न्यूज

BJP demonstration against Hemant government. हेमंत सोरेन की सरकार के खिलाफ भाजपा उग्र मूड में है. भाजपाई निरंतर हमला बोल रहे हैं. इसी कड़ी में भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता ने गिरिडीह में प्रदर्शन किया. पार्टी नेता राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं.

BJP demonstration against Hemant Soren government in Giridih
BJP demonstration against Hemant Soren government in Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 21, 2023, 3:28 PM IST

Updated : Dec 21, 2023, 3:45 PM IST

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, नागेंद्र महतो समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता का जुटान अंटा बंगला में हुआ. यहां से हाथ में पार्टी का झंडा, बैनर लेकर भाजपाई निकले और रास्ते भर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. टावर चौक के पास प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया.

इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि झारखंडवासियों के बर्दाश्त की सीमा की अब इंतहा हो गई है. हेमंत सोरेन की सरकार जोर जुल्म से यह सरकार चल रही है. चारों तरफ लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. सारे वर्ग के लोग असंतुष्ट हैं ऐसे में भाजपा चुप नहीं बैठ सकती. हमारी पार्टी न सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रही है बल्कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने की भी मांग कर रही है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य में राज्य में जंगल, बालू, खनिज, पत्थर लूटा जा रहा है. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी सिर्फ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसी सरकार को एक मिनट भी गद्दी पर रहने का हक नहीं है.

इन्होंने ने भी किया सम्बोधित: इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, चुन्नूकांत, विनय सिंह, सुरेश साव, शालिनी वैशखियार, दिलीप वर्मा, प्रकाश सेठ, समेत कई वक्ता ने सम्बोधित किया. इस दौरान कामेश्वर पासवान, संदीप डंगाइच, महेश राम, श्याम प्रसाद, रंजन सिन्हा, संजीत सिंह, सुभाष सिन्हा, नवीन सिन्हा, प्रकाश दास समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

गिरिडीह: हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा ने प्रदर्शन किया. भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे के नेतृत्व में यह प्रदर्शन किया गया. शुक्रवार को पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी, नागेंद्र महतो समेत कई नेता व कार्यकर्त्ता का जुटान अंटा बंगला में हुआ. यहां से हाथ में पार्टी का झंडा, बैनर लेकर भाजपाई निकले और रास्ते भर हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. टावर चौक के पास प्रदर्शन सभा में तब्दील हो गया.

इस दौरान पूर्व विधायक निर्भय शाहबादी ने कहा कि झारखंडवासियों के बर्दाश्त की सीमा की अब इंतहा हो गई है. हेमंत सोरेन की सरकार जोर जुल्म से यह सरकार चल रही है. चारों तरफ लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है. सारे वर्ग के लोग असंतुष्ट हैं ऐसे में भाजपा चुप नहीं बैठ सकती. हमारी पार्टी न सिर्फ हेमंत सोरेन सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रही है बल्कि हेमंत सोरेन को जेल भेजने की भी मांग कर रही है. वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि राज्य में राज्य में जंगल, बालू, खनिज, पत्थर लूटा जा रहा है. आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में अधिकारी सिर्फ पिकनिक मनाने पहुंच रहे हैं. ऐसी सरकार को एक मिनट भी गद्दी पर रहने का हक नहीं है.

इन्होंने ने भी किया सम्बोधित: इस कार्यक्रम को पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व आईजी लक्ष्मण सिंह, चुन्नूकांत, विनय सिंह, सुरेश साव, शालिनी वैशखियार, दिलीप वर्मा, प्रकाश सेठ, समेत कई वक्ता ने सम्बोधित किया. इस दौरान कामेश्वर पासवान, संदीप डंगाइच, महेश राम, श्याम प्रसाद, रंजन सिन्हा, संजीत सिंह, सुभाष सिन्हा, नवीन सिन्हा, प्रकाश दास समेत कई कार्यकर्त्ता मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें-

'प्रदीप यादव के इशारे पर स्पीकर करते हैं काम, कहते हैं, स्टैंड-अप तो स्टैंड-अप, सीट डाउन तो सीट डाउन,' बिरंची नारायण का बड़ा आरोप

भाजपा के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल से की मुलाकात, बिगड़ती विधि-व्यवस्था और विधायकों के निलंबन को लेकर की शिकायत

सदन में नहीं बोलने देने से आहत बाबूलाल ने स्पीकर पर लगाया अपमानित करने का आरोप

Last Updated : Dec 21, 2023, 3:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.