गिरिडीहः बगोदर प्रखंड में भाजपा ने खेल स्टेडियम में मकर संक्रांति उत्सव का आयोजन किया. इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं के बीच दही-चूड़ा, गुड़ और तिलकुट का वितरण किया गया. इस दौरान संगठन विस्तार पर भी चर्चा की गई.
मंगलवार को बीजेपी ने मकर संक्रांति पर कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दही-चूड़ा का आनंद उठाया. इस आयोजन में संगठन को और भी व्यापक तरीके से मजबूत करने पर जोर दिया गया. मौके पर मौजुद मुख्य अतिथि भाजपा नेता शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने कहा कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा संगठन मजबूत स्थिति में है. इसे और भी मजबूती प्रदान करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है.
इसे भी पढ़ें:- पथराव घटना पर गिरिडीह विधायक ने की DC-SP संग बैठक, हर हाल में दोषी पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश
शत्रुध्न प्रसाद मंडल ने कहा कि संगठन को गांव स्तर पर और भी मजबूत किया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन की जरूरत है.