गिरिडीह: डुमरी विधानसभा उपचुनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है. जगह-जगह जांच चल रही है. शनिवार की रात को डुमरी और इसरी बाजार स्थित विभिन्न होटल, लॉज, ढाबा व लाइन होटल की जांच की गई. इस दौरान इसरी बाजार के तृष्णा होटल भी अधिकारी पहुंचे. यहां जिस कमरे में भाजपा नेता सह राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ठहरे थे उसकी भी तलाशी ली गई. उस जांच से भाजपा गर्म है. भाजपा ने इस मामले को लेकर प्रेस वार्ता भी की है. प्रेस वार्ता में भाजपा जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें: Dumri By Election: एक एक होटल-लॉज की जांच, सांसद आदित्य साहू के कमरे की भी हुई चेकिंग
महादेव दुबे ने कहा कि यह चेकिंग राज्य की हेमंत सोरेन सरकार के इशारे पर अधिकारियों ने की है. उन्होंने आरोप लगाया कि हेमंत सोरेन सरकार हर मोर्चे पर विफल रही हैं. राज्य सरकार न रोजगार दे सकी और न ही बेरोजगारी भत्ता. तीन कमरे का आवास देने का वादा हेमंत ने किया था लेकिन एक भी व्यक्ति को इसका लाभ नहीं मिला. जनता हेमंत सोरेन से काफी नाराज है. सोरेन सरकार को यह लगने लगा है कि डुमरी विधानसभा उपचुनाव में उनकी उम्मीदवार बेबी देवी की हार सुनिश्चित है. इसी हार के भय से भाजपा नेता के कमरे की जांच हुई है.
भाजपा के जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने कहा कि प्रशासन ने जिस होटल में भाजपा के नेता व कार्यकर्त्ता रुके थे उसकी चेकिंग की लेकिन सत्ताधारी दल की जांच नहीं की जा रही है. कहा कि सत्ताधारी दल के नेता खुल कर आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं लेकिन प्रशासन खामोश है.