गांडेय, गिरिडीहः जिले के अहलियापुर थाना क्षेत्र के गिरिडीह-जामताड़ा मार्ग पर बेलाटांड़ के पास रविवार को सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. ग्रामीण मृतक के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे. इस दौरान गिरिडीह- जामताड़ा मार्ग घंटों जाम रहा. जानकारी मिलते ही प्रशासनिक पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के समझाकर जाम हटवाया. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
बेटी की शादी के लिए रुपए का इंतजाम करने बाइक से जा रहा था नारायणपुरः मृतक की पहचान गांडेय थाना क्षेत्र के भंडरकुंडा निवासी बदरुद्दीन अंसारी (51) के रूप में की गई है. बताया जाता है कि बदरुद्दीन अंसारी की बेटी की शादी होने वाली थी. शादी की तैयारी के लिए वह रुपए के जुगाड़ में बाइक पर अपने भांजे के साथ नारायणपुर जा रहा था. इसी दौरान बेलाटांड़ के पास दौरान ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और हादसे में बदरुद्दीन अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गई, जबकि बाइक पर बैठा उसका भांजा घायल हो गया. घायल का इलाज स्थानीय स्तर पर कराया जा रहा है.
ग्रामीणों ने मुआवजा का आश्वासन मिलने के बाद हटाया जामः इधर, घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर घंटों सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने पर गांडेय सीओ मनोज कुमार, गांडेय पुलिस इंस्पेक्टर कमाल खान, अहलियापुर, गांडेय और ताराटांड़ थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे. पदाधिकारियों के समझाने और मृतक के आश्रितों को सरकारी प्रावधान के तहत उचित मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. जिसके बाद जाम हटाया गया. मौके पर झामुमो नेता फरदीन इम्तियाज अहमद, मुफ्ती मो सईद, मुखिया मो हफीज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें-
गिरिडीह के बगोदर में टैंकर और ट्रक के बीच टक्कर, दोनों वाहनों के ड्राइवर-खलासी घायल
गिरिडीह में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत, हादसे में तीन गंभीर रूप से घायल
गिरिडीह के बगोदर में सड़क हादसा, नहर में गिरने से बाइक सवार की मौत