ETV Bharat / state

Giridih News: बगोदर में नल जल योजना का बुरा हाल, निर्माण कार्य शुरु होते ही अनियमितता उजागर - बगोदर प्रखंड

गिरिडीह जिले के बगोदर में हर घर नल जल योजना में अनियमितता बरती जा रही है. गांववालों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की. जिसके बाद विभाग के एसडीओ ने ठेकेदार को फटकार लगाई.

Etv Bharat
हर घर नल-जल योजना
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:19 PM IST

देखें वीडियो

गिरिडीह: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना का बगोदर प्रखंड क्षेत्र में बुरा हाल है. योजना का काम कहीं चल ही रहा है तो कहीं निर्माण कार्य पूरा होने के साथ उसमें बरती गई अनियमितता भी उजागर होने लगी है. ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने जब निर्माण कार्य का जायजा लिया, तब अनियमितता देख ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गड़बड़ी में सुधार करने की नसीहत दी. निर्माण कार्य युद्धस्तर पर नहीं होने से इस योजना का लाभ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के ग्रामीणों को अबतक नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में हर घर नल जल योजना का काम अधूरा, पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

वहीं विभाग ने दावा किया है कि 2024 तक हर घर को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली और कुदर पंचायत में इस योजना का निर्माण कार्य मंद गति से चल रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. दोनों पंचायतों में एक सौ से भी अधिक की संख्या में स्ट्रक्चर का निर्माण होना है, लेकिन अबतक महज 15 की संख्या में स्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है. इधर, प्रखंड के दोंदलो पंचायत में निर्माण कार्य पूरा होने के साथ पानी लिकेज भी होने लगी है. एक जगह पर पानी लिकेज होकर रोड किनारे पानी बह रही है. इसके अलावा 12 हजार लीटर क्षमता वाले एक पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उससे पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में हर घर नल जल योजना की समीक्षा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बैठक

एसडीओ ने लगाई ठेकेदार को फटकार: ग्रामीणों की शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ पंकज प्रसन्न और जेई लालू महतो रविवार को गांव पहुंचे और गड़बड़ी देखकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. पानी लिकेज को ठीक करने और पानी टंकी में व्याप्त तकनीकी गड़बड़ी को दुरूस्त करते हुए पानी की आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया. ठेकेदार ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि दो-तीन दिनों के अंदर व्यवस्था दुरूस्त कर लिया जाएगा. इधर, एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गड़बडियों को देखा जा रहा है. गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योजना को 5 साल तक देख-रेख करने की जिम्मेवारी संबंधित ठेकेदार की है. उन्होंने बताया कि योजना को हर हाल में 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

देखें वीडियो

गिरिडीह: केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी हर घर नल-जल योजना का बगोदर प्रखंड क्षेत्र में बुरा हाल है. योजना का काम कहीं चल ही रहा है तो कहीं निर्माण कार्य पूरा होने के साथ उसमें बरती गई अनियमितता भी उजागर होने लगी है. ग्रामीणों की शिकायत पर विभाग के अधिकारियों ने जब निर्माण कार्य का जायजा लिया, तब अनियमितता देख ठेकेदार को फटकार लगाते हुए गड़बड़ी में सुधार करने की नसीहत दी. निर्माण कार्य युद्धस्तर पर नहीं होने से इस योजना का लाभ प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के ग्रामीणों को अबतक नहीं मिल पाया है.

यह भी पढ़ें: खूंटी में हर घर नल जल योजना का काम अधूरा, पेयजल संकट से ग्रामीण परेशान

वहीं विभाग ने दावा किया है कि 2024 तक हर घर को नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा. प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत धरगुल्ली और कुदर पंचायत में इस योजना का निर्माण कार्य मंद गति से चल रहा है. ग्रामीणों की शिकायत है कि निर्माण कार्य में प्राक्कलन की अनदेखी की जा रही है. दोनों पंचायतों में एक सौ से भी अधिक की संख्या में स्ट्रक्चर का निर्माण होना है, लेकिन अबतक महज 15 की संख्या में स्ट्रक्चर का निर्माण हुआ है. इधर, प्रखंड के दोंदलो पंचायत में निर्माण कार्य पूरा होने के साथ पानी लिकेज भी होने लगी है. एक जगह पर पानी लिकेज होकर रोड किनारे पानी बह रही है. इसके अलावा 12 हजार लीटर क्षमता वाले एक पानी टंकी का निर्माण कार्य पूरा हो गया है, लेकिन तकनीकी गड़बड़ी के कारण उससे पानी की आपूर्ति शुरू नहीं हो पाई है. इससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में हर घर नल जल योजना की समीक्षा, केन्द्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में बैठक

एसडीओ ने लगाई ठेकेदार को फटकार: ग्रामीणों की शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के एसडीओ पंकज प्रसन्न और जेई लालू महतो रविवार को गांव पहुंचे और गड़बड़ी देखकर ठेकेदार को फटकार लगाते हुए उसमें सुधार करने का निर्देश दिया. पानी लिकेज को ठीक करने और पानी टंकी में व्याप्त तकनीकी गड़बड़ी को दुरूस्त करते हुए पानी की आपूर्ति करने का भी निर्देश दिया. ठेकेदार ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि दो-तीन दिनों के अंदर व्यवस्था दुरूस्त कर लिया जाएगा. इधर, एसडीओ ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत पर निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए गड़बडियों को देखा जा रहा है. गड़बड़ी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी. योजना को 5 साल तक देख-रेख करने की जिम्मेवारी संबंधित ठेकेदार की है. उन्होंने बताया कि योजना को हर हाल में 2024 तक पूरा कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.