डुमरी, गिरिडीह: डुमरी उपचुनाव में एनडीए ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी खुद ही डुमरी में डटे हैं. यहां के सभी छः मंडलों में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद अब गांव गांव संपर्क अभियान पर पार्टी ने जोर लगाया है. शुक्रवार को बाबूलाल मरांडी ससारखों मंडल के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों से एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी के पक्ष में मतदान करने की अपील की.
इस दौरान लोगों से मिले और कहा कि जिस प्रकार से जनता का आक्रोश हेमंत सरकार के खिलाफ झलक रहा उससे स्पष्ट हो गया है कि डुमरी विधानसभा क्षेत्र की जनता ने हेमंत सरकार को सबक सिखाने का मन बना लिया है. कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को इस विधानसभा से 108000 मत मिला था. इस रिकॉर्ड को भी जनता ध्वस्त कर देगी.
कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार पैसे और परिवार के लिए सत्ता में बने रहना चाहती है. उसे राज्य की गरीब जनता, बेरोजगारों, किसानों, बहन-बेटियों, आदिवासी दलित पिछड़े किसी की चिंता नहीं है. उन्होंने कहा अटल बिहारी वाजपेयी ने झारखंड के आदिवासी, मूलवासी की भावनाओं का सम्मान करते हुए अलग राज्य की स्थापना की थी लेकिन हेमंत सरकार ने राज्य को लुटेरों, बिचौलियों, दलालों के हाथों गिरवी रख दिया.
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी झामुमो का आंदोलन को बेचने का इनका पुराना इतिहास है. उन्होंने कहा कि आज हेमंत सरकार भाजपा सरकार में बनाई गई सड़कों का मरम्मत भी नहीं करवा रही. राज्य में चारों तरफ भ्रष्टाचार है. ब्लॉक थाना या कोई ऑफिस जाइए बिना पैसे का कोई काम नहीं होता. मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने में भी गरीब जनता को घूस देने पड़ते हैं.
आदिवासी समाज को भाजपा ने दिया मान-सम्मान: संथाल समाज के गांव में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि संथाली भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने शामिल किया. आज संथाल समाज की आदिवासी बेटी को नरेंद्र मोदी ने भारत की राष्ट्रपति बनाकर आदिवासियों को बड़ा सम्मान दिया. भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को जनजाति गौरव दिवस घोषित किया गया. भारत सरकार में आठ आदिवासी मंत्री शामिल है. इस दौरान पूर्व प्रदेश अध्यक्षा डॉ रवींद्र, पूर्व सांसद रविंद्र पांडेय, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रणव वर्मा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेश साव साथ में थे.