गिरिडीहः धनबाद के जज उत्तम आनंद के मौत मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने हादसे में शामिल ऑटो चालक और एक सहयोगी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपी धनबाद के जोरापोखर थाना इलाके के डिगवाडीह के रहने वाले हैं.
ये भी पढे़ंः धनबाद में जज की मौत का मामलाः जांच करने पहुंचे DIG, कहा- पुलिस कर रही सभी बिंदुओं पर जांच
बुधवार की सुबह धनबाद में मॉर्निंग वॉक के दौरान जज उत्तम आनंद को एक ऑटो ने धक्का मार दिया था. उत्तम आनंद बहुचर्चित रंजय हत्याकांड की सुनवाई कर रहे थे. ऑटो द्वारा उत्तम को धक्का मारने से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी थी और बाद में उनकी अस्पताल में मौत हो गयी थी.
इस घटना को प्रशासन ने गंभीरता से लिया. घटना के बाद से ऑटो को लेकर चालक फरार हो गया था. चालक के फरार होने के बाद से पुलिस तलाश में जुटी थी. इस बीच सूचना मिली की ऑटो को लेकर चालक गिरिडीह की तरफ भागा है. ऐसे में पुलिस ने गिरिडीह एसपी अमित रेणू के निर्देश पर छानबीन शुरू की. छानबीन के क्रम में इंस्पेक्टर विनय कुमार राम की अगुवाई में डांडीडीह के समीप सोनार मोहल्ला में छापेमारी की गई और यहीं से ऑटो को बरामद किया गया. इस मामले में ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया है. चालक के साथ एक अन्य को भी पकड़ने की बात कही जा रही है. ऑटो व गिरफ्तार आरोपियों को धनबाद ले जाया गया.
सीबीआई जांच की मांग
जज उत्तम आनंद की संदेहास्पद मौत के बाद उनके भाई ने पूरी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है. पूरी घटना पर हजारीबाग बार एसोसिशन ने भी दुख जताते हुए उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. इसके अलावे शहर के कई सामाजिक संगठनों और संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक जताया और घटना की निष्पक्ष जांच की मांग की.