ETV Bharat / state

गिरिडीह के तिरला पंचायत सचिवालय की खूबसूरती में लगेंगे और चार चांद, जानें कैसे

गिरिडीह के तिरला पंचायत सचिवालय की खूबसूरती में और चार चांद लगने वाले हैं. पंचायत सचिवालय के लिए चाहरदीवारी के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है. जिसके बाद इसका शिलान्यास किया गया.

Tirla Panchayat Secretariat of Giridih
Tirla Panchayat Secretariat of Giridih
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 14, 2023, 6:56 PM IST

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के खूबसूरत पंचायत सचिवालय तिरला की खूबसूरत और भी बढ़ने वाली है. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव की पहल से पंचायत सचिवालय कैंपस की चाहरदीवारी के निर्माण की होने की स्वीकृति मिल गई है. जिला परिषद से साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से पंचायत सचिवालय कैंपस की चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव के द्वारा गुरुवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर तिरला मुखिया सरिता साव भी उपस्थित थीं.

यह भी पढ़ें: बेहद खास है ये पंचायत भवन, बिछी है कालीन, दीवारों पर झारखंड के लोक संस्कृति की तस्वीर

मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि चाहरदीवारी होने के बाद पंचायत सचिवालय के भवन की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. चाहरदीवारी के अभाव में खूबसूरती में कमी रह गई थी. उन्होंने कहा कि चाहरदीवारी होने से पंचायत सचिवालय कैंपस में फूल-पौधे भी लगाकर सचिवालय की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अनुशंसा पर जिला परिषद से चाहरदीवारी निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि तिरला पंचायत में जिला परिषद से 50 लाख रुपए के विकास कार्य की स्वीकृति इस साल हुई है. जिसमें तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.

मौके पर उपस्थित मुखिया सरिता ने खुशी जताते हुए कहा कि चाहरदीवारी होने से भवन और भी आकर्षक दिखेगा. साथ ही सुरक्षित रहेगा. मौके पर वार्ड सदस्यों में लक्ष्मी देवी, जितेंद्र कुमार महतो सहित नेमधारी महतो, चैतलाल महतो, संतोष महतो, उपेंद्र कुमार यादव, पप्पू कुमार महतो, गंगा कुमार महतो, शिवनारायण महतो, अर्जुन स्वर्णकार, कौलेश्वरी पांडेय, गुड़िया देवी, रेणू देवी, इंदिया देवी आदि उपस्थित थीं.

बेहद खास है तिरला पंचायत सचिवालय: तिरला पंचायत सचिवालय बेहद खूबसूरत है. पंचायत सचिवालय का अंदर और बाहर का लुक देखने लायक है. बाहर की दीवारों पर जहां झारखंड के लोक-संस्कृति, पर्व, झारखंड आंदोलनकारी आदि के चित्र उकेरे गए हैं. वहीं अंदर में जमीन पर कालीन बिछाई गई है. खिड़की-दरवाजे में सुंदर पर्दे लगाए गए हैं. चमचमाती हुए कुर्सियां, बिजली की दुधिया रोशनी और सीलिंग में घुमते पंखे पंचायत सचिवालय की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इस पंचायत को मॉडल पंचायत के लिए भी चिन्हित किया गया है.

देखें पूरी खबर

गिरिडीह: जिले के बगोदर प्रखंड के खूबसूरत पंचायत सचिवालय तिरला की खूबसूरत और भी बढ़ने वाली है. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव की पहल से पंचायत सचिवालय कैंपस की चाहरदीवारी के निर्माण की होने की स्वीकृति मिल गई है. जिला परिषद से साढ़े 12 लाख रुपए की लागत से पंचायत सचिवालय कैंपस की चाहरदीवारी का निर्माण किया जाएगा. जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव के द्वारा गुरुवार को निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मौके पर तिरला मुखिया सरिता साव भी उपस्थित थीं.

यह भी पढ़ें: बेहद खास है ये पंचायत भवन, बिछी है कालीन, दीवारों पर झारखंड के लोक संस्कृति की तस्वीर

मौके पर जिप उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव ने कहा कि चाहरदीवारी होने के बाद पंचायत सचिवालय के भवन की खूबसूरती और भी बढ़ जाएगी. चाहरदीवारी के अभाव में खूबसूरती में कमी रह गई थी. उन्होंने कहा कि चाहरदीवारी होने से पंचायत सचिवालय कैंपस में फूल-पौधे भी लगाकर सचिवालय की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकेगा. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी अनुशंसा पर जिला परिषद से चाहरदीवारी निर्माण कार्य की स्वीकृति मिली है. उन्होंने यह भी कहा कि तिरला पंचायत में जिला परिषद से 50 लाख रुपए के विकास कार्य की स्वीकृति इस साल हुई है. जिसमें तालाब का जीर्णोद्धार भी शामिल है.

मौके पर उपस्थित मुखिया सरिता ने खुशी जताते हुए कहा कि चाहरदीवारी होने से भवन और भी आकर्षक दिखेगा. साथ ही सुरक्षित रहेगा. मौके पर वार्ड सदस्यों में लक्ष्मी देवी, जितेंद्र कुमार महतो सहित नेमधारी महतो, चैतलाल महतो, संतोष महतो, उपेंद्र कुमार यादव, पप्पू कुमार महतो, गंगा कुमार महतो, शिवनारायण महतो, अर्जुन स्वर्णकार, कौलेश्वरी पांडेय, गुड़िया देवी, रेणू देवी, इंदिया देवी आदि उपस्थित थीं.

बेहद खास है तिरला पंचायत सचिवालय: तिरला पंचायत सचिवालय बेहद खूबसूरत है. पंचायत सचिवालय का अंदर और बाहर का लुक देखने लायक है. बाहर की दीवारों पर जहां झारखंड के लोक-संस्कृति, पर्व, झारखंड आंदोलनकारी आदि के चित्र उकेरे गए हैं. वहीं अंदर में जमीन पर कालीन बिछाई गई है. खिड़की-दरवाजे में सुंदर पर्दे लगाए गए हैं. चमचमाती हुए कुर्सियां, बिजली की दुधिया रोशनी और सीलिंग में घुमते पंखे पंचायत सचिवालय की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इस पंचायत को मॉडल पंचायत के लिए भी चिन्हित किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.