गिरिडीह: जिले में ईद को सादगी से मनाने को लेकर बैठक की गई. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि पर्व चाहे किसी भी धर्म का हो वह आपस में जोड़ने का काम करता है. उन्होंने कहा कि पर्व को दोनों समुदाय के लोगों को आपसी सौहार्द के साथ ही मनाना है. साथ ही किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देना है.
उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी मुस्लिम भाई सामूहिक नमाज अदा नहीं करके अपने अपने घर में ही नमाज अदा करें और शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें. पुलिस की ओर से बताया गया कि पुलिस हमेशा आप सबों के साथ है, लेकिन नियम तोड़ने और शांति भंग करने वालों के साथ पूरी सख्ती भी बरती जाएगी. बैठक में राज कुमार पांडेय, कारी बरकत आली सहित दोनो समुदाय के लोग उपस्थित थे.