ETV Bharat / state

गिरिडीह में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि, गांव को किया गया सील - Section 144 imposed in Dumri block in Giridih

गिरिडीह जिले के डुमरी प्रखंड में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया. स्वास्थ्य विभाग को जब सूचना मिली तो गांव में प्रशासनिक पदाधिकारियों और मेडिकल की टीम पहुंची और मरीज को एंबुलेंस से गिरिडीह आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया.

Another corona positive found in Giridih
गिरिडीह में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 6:47 AM IST

डुमरी, गिरीडीह: डुमरी प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति प्रवासी मजदूर है और उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है. वह 5 दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था. इस दौरान मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों और उसके मोहल्ले को सेनेटाइज कर आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रविवार को प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने की सूचना पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुंची. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों और उस घर से सटे अन्य घरों और गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मोहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों को बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया.

गांव में कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू और धारा 144 लगाने की घोषणा की गई. कोरोना पॉजिटिव 16 जून को दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वह दिल्ली में डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह दिल्ली से ट्रेन से धनबाद आया था और वहां से ऑटो से घर आया था. उसके साथ इसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी जो दिल्ली से ही लौटा था साथ था. घर पहुंचने के बाद दोनों बाइक से स्वाब जांच के लिए गिरीडीह के सदर अस्पताल में सैंपल देकर लौट थे. इसके बाद दोनों नागाबाद के सामुदायिक भवन में गैर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. रविवार को ही वह सेंटर से घर आया था. उसके साथ आया एक अन्य युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

51 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

बता दें कि 20 जून को देवरी प्रखंड के एक गांव में एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रिपोर्ट के बाद उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है. जिले में अब कुल 6 एक्टिव केस है. 51 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है.

डुमरी, गिरीडीह: डुमरी प्रखंड में एक कोरोना पॉजिटिव युवक मिला है. कोरोना पॉजिटिव पाया गया व्यक्ति प्रवासी मजदूर है और उसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है. वह 5 दिन पूर्व दिल्ली से लौटा था. इस दौरान मरीज के घर सहित इससे सटे अन्य घरों और उसके मोहल्ले को सेनेटाइज कर आने जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. रविवार को प्रखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की पुष्टि होने की सूचना पर बीडीओ सोमनाथ बंकिरा, डुमरी पुलिस और प्रखंड कर्मी सहित मेडिकल टीम संबंधित गांव पहुंची. इस दौरान एसडीएम के निर्देश पर कोरोना पॉजिटिव मरीजों के घरों और उस घर से सटे अन्य घरों और गलियों को सेनेटाइज किया गया. इसके बाद मोहल्ले को बाहर से जोड़ने वाली सड़कों को बेरिकेडिंग कर सील कर दिया गया.

गांव में कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू और धारा 144 लगाने की घोषणा की गई. कोरोना पॉजिटिव 16 जून को दिल्ली से अपने गांव लौटा था. वह दिल्ली में डिलीवरी बॉय का काम करता था. वह दिल्ली से ट्रेन से धनबाद आया था और वहां से ऑटो से घर आया था. उसके साथ इसी गांव का एक अन्य व्यक्ति भी जो दिल्ली से ही लौटा था साथ था. घर पहुंचने के बाद दोनों बाइक से स्वाब जांच के लिए गिरीडीह के सदर अस्पताल में सैंपल देकर लौट थे. इसके बाद दोनों नागाबाद के सामुदायिक भवन में गैर संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में थे. रविवार को ही वह सेंटर से घर आया था. उसके साथ आया एक अन्य युवक की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

51 मरीज हो चुके हैं स्वस्थ

बता दें कि 20 जून को देवरी प्रखंड के एक गांव में एक युवक कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था. कोरोना संक्रमित युवक लगभग 45 दिन पहले ही दिल्ली से अपने गांव लौटा था. शनिवार को कोरोना संक्रमित युवक के गांव को सील कर दिया गया है. साथ ही गांव के लोगों को बाहर निकलने पर सख्त मनाही है. वहीं, 14 जून को गिरिडीह में 13 कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. रिपोर्ट के बाद उन्हें एएनएम हॉस्टल आइसोलेशन वार्ड बदडीहा से तालियां बजाकर सम्मानपूर्वक विदा किया गया था. जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 58 हो गई है. जिले में अब कुल 6 एक्टिव केस है. 51 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.