ETV Bharat / state

स्वागत समारोह में सांसद अन्नपूर्णा ने बोला कांग्रेस पर हमला, जनता को गुमराह करती रही है कांग्रेस - सांसद अन्नपूर्णा देवी की खबरें

गिरिडीह में आयोजित सम्मान समारोह में बीजेपी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह सांसद अन्नपूर्णा देवी ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोला. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस जनता को गुमराह करती रही है.

annpurna-devi
अन्नपूर्णा देवी का स्वागत करते कार्यकर्ता
author img

By

Published : Oct 4, 2020, 7:18 PM IST

गिरिडीह: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर पहली बार गिरिडीह पहुंची कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित इस समारोह में पार्टी के कई नेता मौजूद थे. इस समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के साथ-साथ पूरे विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत जनता को गुमराह करने की रही है. नया कृषि कानून पर भी जनता को गुमराह करने का काम कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां कर रही है. जबकि यह कानून किसानों के हितों की रक्षा और किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए बनाया गया है. इससे बिचौलियों को नुकसान हुआ है और यह विरोध प्रदर्शन भी बिचौलियों के पक्ष में किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


एक समय हावी था बिचौलियावाद
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिचौलियावाद हावी था. इसका जिक्र पूर्व के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी कर चुके थे. दिवंगत प्रधानमंत्री ने उस वक्त कहा था कि केंद्र से जनता के लिए एक रुपया निकलता है लेकिन जनता के पास 19 पैसा ही पहुंचता है. वहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिचौलियों पर लगाम लगा है. आज केंद्र से निकला एक रुपया जनता के पास पहुंच रहा है. जनता को हर योजना का लाभ मिल रहा है यह विपक्ष को पच नहीं रहा है.

हाथरस के पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ
अन्नपूर्णा ने कहा कि किसी भी जाति-धर्म की बेटी के साथ गलत किया जाना निंदनीय है और इस तरह की घटना को अंजाम देनेवालों को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता. हाथरस के मामले में भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं और पीड़ित परिवार को इंसाफ भी मिलेगा. लेकिन इस घटना के बाद जिस तरह की राजनीति विपक्ष ने की है वह कहीं से उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सीटों का ऐलान के बाद केली बंग्लो के बाहर पसरा सन्नाटा, अपने-अपने क्षेत्र में डटे RJD नेता

झारखंड में बढ़ा अपराध का ग्राफ
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उग्रवादियों का भी मनोबल बढ़ गया है, हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

ये थे मौजूद
इस दौरान जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, मेयर सुनील कुमार पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नुकांत, संजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

गिरिडीह: भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनने पर पहली बार गिरिडीह पहुंची कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में आयोजित इस समारोह में पार्टी के कई नेता मौजूद थे. इस समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए अन्नपूर्णा देवी ने कांग्रेस के साथ-साथ पूरे विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की फितरत जनता को गुमराह करने की रही है. नया कृषि कानून पर भी जनता को गुमराह करने का काम कांग्रेस के साथ-साथ विपक्षी पार्टियां कर रही है. जबकि यह कानून किसानों के हितों की रक्षा और किसानों को ज्यादा से ज्यादा फायदा देने के लिए बनाया गया है. इससे बिचौलियों को नुकसान हुआ है और यह विरोध प्रदर्शन भी बिचौलियों के पक्ष में किया जा रहा है.

देखें पूरी खबर


एक समय हावी था बिचौलियावाद
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में बिचौलियावाद हावी था. इसका जिक्र पूर्व के दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी भी कर चुके थे. दिवंगत प्रधानमंत्री ने उस वक्त कहा था कि केंद्र से जनता के लिए एक रुपया निकलता है लेकिन जनता के पास 19 पैसा ही पहुंचता है. वहीं आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बिचौलियों पर लगाम लगा है. आज केंद्र से निकला एक रुपया जनता के पास पहुंच रहा है. जनता को हर योजना का लाभ मिल रहा है यह विपक्ष को पच नहीं रहा है.

हाथरस के पीड़ित परिवार को मिलेगा इंसाफ
अन्नपूर्णा ने कहा कि किसी भी जाति-धर्म की बेटी के साथ गलत किया जाना निंदनीय है और इस तरह की घटना को अंजाम देनेवालों को कभी भी माफ नहीं किया जा सकता. हाथरस के मामले में भी यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सख्त हैं और पीड़ित परिवार को इंसाफ भी मिलेगा. लेकिन इस घटना के बाद जिस तरह की राजनीति विपक्ष ने की है वह कहीं से उचित नहीं है.

ये भी पढ़ें- बिहार में सीटों का ऐलान के बाद केली बंग्लो के बाहर पसरा सन्नाटा, अपने-अपने क्षेत्र में डटे RJD नेता

झारखंड में बढ़ा अपराध का ग्राफ
भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने झारखंड सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है. आए दिन आपराधिक घटनाएं घट रही हैं. उग्रवादियों का भी मनोबल बढ़ गया है, हेमंत सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रही है.

ये थे मौजूद
इस दौरान जमुआ विधायक केदार हाजरा, पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक निर्भय कुमार शाहबादी, मेयर सुनील कुमार पासवान, डिप्टी मेयर प्रकाश सेठ, गांडेय के पूर्व विधायक लक्ष्मण स्वर्णकार, अशोक उपाध्याय, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, जिलाध्यक्ष महादेव दुबे, चुन्नुकांत, संजीत सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.