गिरिडीह: जिले के बगोदर में धान की भूसी की आड़ में ट्रक से अवैध शराब ढोए जाने का मामला सामने आया है. बगोदर पुलिस की छापेमारी में इसका खुलासा हुआ है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार की रात जीटी रोड गैड़ा में छापेमारी कर ट्रक में लोड 215 पेटी अंगेजी शराब बरामद की है, साथ ही ट्रक को भी जब्त किया गया है. मामले में ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में बेकाबू होता जा रहा कोरोना, मंगलवार को 2,844 नए मामले सामने आए
गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई
इसकी जानकारी देते हुए एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि बरामद शराब की कीमत करीब 15 लाख है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है. एसडीपीओ ने बताया कि थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया कि ट्रक में भूसी के नीचे शराब की पेटियां रखी हुई थी जबकि ऊपर से भूसा से भरी बोरियां लोड थी.
ट्रक मालिक और धंधेबाज के खिलाफ FIR दर्ज
पूछताछ में दोनों ने बताया कि धनबाद के बरवाअड्डा से ट्रक पर शराब को लादकर बिहार के औंरगाबाद ले जाया जा रहा था. उन्होंने बताया कि मामले में ड्राइवर, खलासी, ट्रक के मालिक और धंधेबाज के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.