ETV Bharat / state

सीआरपीएफ कैंप के विरोध और हंगामा पर प्रशासन सख्त, तीन संदिग्ध पकड़े - गिरिडीह के पारसनाथ की तराई वाले इलाके में हंगामा

गिरिडीह के पारसनाथ की तराई वाले इलाके में सुरक्षा बलों के अस्थायी कैंप के विरोध के दौरान बुधवार की शाम को हुए हंगामे को लेकर जिला प्रशासन सख्त हो गया है. इस मामले को लेकर कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. पकड़े गए लोगों में तीन संदिग्ध भी हैं.

Administration strict on CRPF camp protest and ruckus in giridih
सीआरपीएफ कैंप के विरोध और हंगामा पर प्रशासन सख्त
author img

By

Published : Dec 24, 2020, 10:37 PM IST

गिरिडीहः नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के इलाके में पुलिस कैंप और सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप के विरोध को लेकर बुधवार शाम को ग्रामीणों की ओर से किए गए हंगामा-तोड़ फोड़ मामले में प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है. गुरुवार को इस मामले में कइयों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में तीन संदिग्ध भी बताए जा रहे हैं. हालांकि किसी के पकड़े जाने को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है. गिरफ्तारी की खबर को पुलिस सीधे तौर पर खारिज भी कर रही है.

इधर पारसनाथ के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान नक्सल मूवमेंट की भी जानकारी ली गयी है. वहीं क्षेत्र के बड़े नक्सलियों के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं पाण्डेयडीह में बने सीआरपीएफ के अस्थायी कैम्प और पर्वतपुर में निर्माणाधीन कैम्प पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ को लेकर एफआईआर की भी तैयारी की गई है. कहा जा रहा है कि खुखरा थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद ने 'लव जिहाद' पर की कड़े कानून की वकालत, कहा-प्रतिष्ठित लोग भी उठा रहे फायदा

यह था मामला

यहां बता दें कि बुधवार शाम को ग्रामीणों ने पिकेट निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं देर शाम को ग्रामीणों ने पर्वतपुर पिकेट में तोड़फोड़ की थी. यहां निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, जेनेरेटर, जवानों की बाइक को निशाना बनाया गया था. हालांकि मामले की सूचना पर देर रात को ही एसपी अमित रेणू व एएसपी गुलशन तिर्की पहुंच गए थे, जबकि एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह क्षेत्र में डटे हुए थे.

गिरिडीहः नक्सल प्रभावित पीरटांड़ के इलाके में पुलिस कैंप और सीआरपीएफ के अस्थायी कैंप के विरोध को लेकर बुधवार शाम को ग्रामीणों की ओर से किए गए हंगामा-तोड़ फोड़ मामले में प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है. गुरुवार को इस मामले में कइयों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया है. पकड़े गए लोगों में तीन संदिग्ध भी बताए जा रहे हैं. हालांकि किसी के पकड़े जाने को लेकर पुलिस कुछ भी नहीं बोल रही है. गिरफ्तारी की खबर को पुलिस सीधे तौर पर खारिज भी कर रही है.

इधर पारसनाथ के इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान भी चलाया जा रहा है. अभियान के दौरान नक्सल मूवमेंट की भी जानकारी ली गयी है. वहीं क्षेत्र के बड़े नक्सलियों के संदर्भ में भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. वहीं पाण्डेयडीह में बने सीआरपीएफ के अस्थायी कैम्प और पर्वतपुर में निर्माणाधीन कैम्प पर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा तोड़फोड़ को लेकर एफआईआर की भी तैयारी की गई है. कहा जा रहा है कि खुखरा थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की जाएगी.

ये भी पढ़ें-राज्यसभा सांसद ने 'लव जिहाद' पर की कड़े कानून की वकालत, कहा-प्रतिष्ठित लोग भी उठा रहे फायदा

यह था मामला

यहां बता दें कि बुधवार शाम को ग्रामीणों ने पिकेट निर्माण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था. वहीं देर शाम को ग्रामीणों ने पर्वतपुर पिकेट में तोड़फोड़ की थी. यहां निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, जेनेरेटर, जवानों की बाइक को निशाना बनाया गया था. हालांकि मामले की सूचना पर देर रात को ही एसपी अमित रेणू व एएसपी गुलशन तिर्की पहुंच गए थे, जबकि एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह क्षेत्र में डटे हुए थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.