बगोदर, गिरिडीहः अनलॉक -1 को लेकर बगोदर में प्रशासन गंभीर दिख रहा है. इसका कड़ाई से पालन कराने को लेकर सीओ आशुतोष कुमार ओझा बैंकिंग प्रतिष्ठानों पर खासे नजर रख रहे हैं. बैंक आने- जाने वाले ग्राहकों को बगैर मॉस्क के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्देश दिए गए हैं. साथ हीं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जोर दिया जा रहा है.
बैंक कर्मचारियों को भी इन दो बातों पर ध्यान रखने को कहा जा रहा है. सीओ आशुतोष कुमार ओझा ने बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई सहित अन्य बैंकों का निरीक्षण कर बैंक ग्राहकों को मॉस्क पहनकर बैंक आने-जाने एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा है.
यह भी पढ़ेंः 775 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 321 संक्रमित हुए स्वस्थ
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस इलाके में पांव न पसार सके इसी को लेकर यह एहतियात बरती जा रही है. उन्होंने आम जनों से भी मॉस्क पहनकर सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेसिंग के तहत आवागमन करने की अपील की है.
पुलिस भी बरत रही चौकसी
दूसरी ओर अनलॉक-1 को लेकर बगोदर पुलिस भी चौकसी बरत रही है. मुख्य चौराहे पर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई है. पुलिस आने- जाने वाले हर शख्स पर नजर रख रही है. बगैर मॉस्क पहनकर चलने वालों को शारीरिक दंड दिया जा रहा है.