ETV Bharat / state

Navratri 2023: गिरिडीह में दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन अलर्ट, डीसी-एसपी ने अधिकारियों को दिए सतर्कता बरतने के निर्देश

दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है. गिरिडीह के डीसी, एसपी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी किए हैं. वहीं पुलिस अधिकारी भी पूजा समितियों से डिटेल ले रहे हैं. Administration alert regarding Durga Puja

Administration alert regarding Durga Puja
Administration alert regarding Durga Puja
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2023, 7:09 PM IST

गिरिडीह: रविवार से नवरात्रि शुरू हो रही है. ऐसे में पूजा समितियां अपनी तैयारी लगभग पूर्ण कर चुकी हैं. जगह-जगह पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दूसरी तरफ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा ने भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी दीपक ने सभी डीएसपी-एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थानेदार को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए हैं. डीसी-एसपी ने तीन दर्जन से अधिक बिंदुओं पर नजर रखने को कहा है. निर्देश के बाद सभी थानेदार और ओपी प्रभारी पूजा समितियों से डिटेल इकट्ठा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: पत्तों से बना पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मारकंडे जज्वाडे ने कराया निर्माण

डीसी-एसपी ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में पूजा पंडाल के आसपास नशीला पदार्थ बेचा नहीं जाना चाहिए. ऐसी हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही साथ पूजा समिति के लोग भी किसी प्रकार की नशीली और ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें. इस पर भी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा पूजा पंडालों के आस पास मांस-मछली की दुकान के संचालन पर रोक लगाने को कहा गया है.

सीसीटीवी निहायत जरूरी: अग्निशमन वाहन दल, पूजा पंडाल के साथ सभी चौक-चौराहे में जिला प्रशासन की ओर से सम्बंधित नंबर का सूचना पट्ट, सभी पूजा पंडाल, मेला परिसर ओर पार्किंग स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही साथ सभी पूजा पंडाल में विद्युत की व्यवस्था की समीक्षा विद्युत विभाग से कराने, पूजा पंडाल को शॉट सर्किट से बचाने के लिए तारों के बीच सेपरेटर लगाने, शहर के जिन मार्ग में अंधेरा रहता है वैसे मार्ग की समीक्षा करते हुए पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है.

सादे लिबास में तैनात होंगे जवान: पूजा के दौरान शरारती तत्व और अपराधियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अलग से तैयारी कर रखी है. उच्चकों और मनचलों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पुलिस की गश्त को भी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई: पूजा को देखते हुए सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. डीसी- एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने शहरी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों पर भी कार्रवाई हुई.

गिरिडीह: रविवार से नवरात्रि शुरू हो रही है. ऐसे में पूजा समितियां अपनी तैयारी लगभग पूर्ण कर चुकी हैं. जगह-जगह पंडाल बनाने का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है. दूसरी तरफ डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी दीपक शर्मा ने भी अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए हैं. एसपी दीपक ने सभी डीएसपी-एसडीपीओ, पुलिस निरीक्षक और थानेदार को विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिए हैं. डीसी-एसपी ने तीन दर्जन से अधिक बिंदुओं पर नजर रखने को कहा है. निर्देश के बाद सभी थानेदार और ओपी प्रभारी पूजा समितियों से डिटेल इकट्ठा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Navratri 2023: पत्तों से बना पंडाल बना आकर्षण का केंद्र, राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित मारकंडे जज्वाडे ने कराया निर्माण

डीसी-एसपी ने साफ कहा है कि किसी भी सूरत में पूजा पंडाल के आसपास नशीला पदार्थ बेचा नहीं जाना चाहिए. ऐसी हरकत करने वालों से सख्ती से निपटा जाए. साथ ही साथ पूजा समिति के लोग भी किसी प्रकार की नशीली और ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करें. इस पर भी नजर रखने को कहा गया है. इसके अलावा पूजा पंडालों के आस पास मांस-मछली की दुकान के संचालन पर रोक लगाने को कहा गया है.

सीसीटीवी निहायत जरूरी: अग्निशमन वाहन दल, पूजा पंडाल के साथ सभी चौक-चौराहे में जिला प्रशासन की ओर से सम्बंधित नंबर का सूचना पट्ट, सभी पूजा पंडाल, मेला परिसर ओर पार्किंग स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाना सुनिश्चित करने को कहा है. साथ ही साथ सभी पूजा पंडाल में विद्युत की व्यवस्था की समीक्षा विद्युत विभाग से कराने, पूजा पंडाल को शॉट सर्किट से बचाने के लिए तारों के बीच सेपरेटर लगाने, शहर के जिन मार्ग में अंधेरा रहता है वैसे मार्ग की समीक्षा करते हुए पूर्ण प्रकाश की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया गया है.

सादे लिबास में तैनात होंगे जवान: पूजा के दौरान शरारती तत्व और अपराधियों पर नजर रखने के लिए प्रशासन ने अलग से तैयारी कर रखी है. उच्चकों और मनचलों से निपटने के लिए सादे लिबास में पुलिस जवान की तैनाती की जाएगी. इसके अलावा पुलिस की गश्त को भी तेज करने का निर्देश दिया गया है.

अतिक्रमण के खिलाफ शुरू हुई कार्रवाई: पूजा को देखते हुए सड़क के किनारे किए गए अतिक्रमण को भी मुक्त करने का काम शुरू कर दिया गया है. डीसी- एसपी के निर्देश पर डीएसपी मुख्यालय संजय राणा ने शहरी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़क के किनारे खड़ी गाड़ियों पर भी कार्रवाई हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.