गिरिडीह: जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के गम्हरिया निवासी छत्रधारी महतो से फोन पर रंगदारी मांगने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में छत्रधारी महतो ने थाने में सरिया थाना क्षेत्र के गडैया गांव के रहने वाले रोहित यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
इसे भी पढे़ं: स्वर्ण व्यवसायी मामलाः बस में सवार बदमाशों ने की व्यवसायी की हत्या, ज्वेलरी से भरा बैग लेकर भाग निकले
रोहित ने छत्रधारी महतो से एक सप्ताह पहले डेढ़ लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. पुलिस ने छानबीन में रंगदारी मांगने वालों को चिन्हित कर उसे गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, आगे की कार्रवाई जारी है.